विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2020

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 2310 नए मामले, 26 और लोगों की मौत

प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 478 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं,

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 2310 नए मामले, 26 और लोगों की मौत
भोपाल:

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,310 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 1,22,209 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 26 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,207 हो गयी है.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल में चार, जबलपुर एवं होशंगाबाद में तीन-तीन, ग्वालियर में दो और सागर, शहडोल, देवास, राजगढ़, बालाघाट, शाजापुर एवं मंडला में एक-एक मरीज की मौत हुई है.''

यह भी पढ़ें- Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 20000 से ज्यादा मामले, 430 की मौत

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 545 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 379, उज्जैन में 92, सागर में 96, जबलपुर में 141 एवं ग्वालियर में 120 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं.''

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 478 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 262, ग्वालियर में 112, जबलपुर में 228 एवं नरसिंहपुर में 95 नये मामले आये.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: भारत में कोरोनावायरस के मामले 60 लाख के करीब, 24 घंटे में सामने आए 88600 केस

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,22,209 संक्रमितों में से अब तक 97,571 स्वस्थ होकर घर चले गये हैं जबकि 22,431 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि रविवार को 2,081 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

'स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने NDTV से कहा, 'कोरोना महामारी के हर पहलू की हो रही स्टडी'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: