एमसीडी चुनावों में बीजेपी ने इस बार 36.18 फीसदी वोट पाकर 182 सीटें जीती. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में बीजेपी ने इस बार 36.18 फीसदी वोट पाकर 182 सीटें जीती, जबकि 2012 में उसे 36.74 फीसदी वोट मिले थे और तब उसे 137 सीटें मिली थी, जबकि आम आदमी पार्टी को करीब 26 प्रतिशत और कांग्रेस को 21 फीसदी वोट मिले.
इस बार 48,724 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. इन चुनावों में आम आदमी पार्टी के 40 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है, जबकि कांग्रेस के 92 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो हुई. बीजेपी के सबसे कम पांच उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है.
सबसे ज्यादा वोटों से ये प्रत्याशी जीते...
इस बार 48,724 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. इन चुनावों में आम आदमी पार्टी के 40 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है, जबकि कांग्रेस के 92 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो हुई. बीजेपी के सबसे कम पांच उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है.
सबसे ज्यादा वोटों से ये प्रत्याशी जीते...
- पूर्वी दिल्ली से संदीप कपूर को 10,500 वोट मिले
- दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कमलजीत सहरावत ने द्वारका वार्ड से 9,866 वोट से जीत हासिल की.
- उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नीरज कुमार (बीजेपी) 7,895 वोटों के अंतर से जीते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं