विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2017

आम आदमी पार्टी से हुईं गलतियां, घर-घर जाकर माफी मांगेंगे : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी से हुईं गलतियां, घर-घर जाकर माफी मांगेंगे : संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा है कि आप से गलतियां हुई हैं, जनता से माफी मांगेंगे.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का कहना है कि कोई तो कारण है, कोई तो कमी है हम में कि हमें 2013 और 2015 में जिताने वाली जनता ने एमसीडी चुनाव में वोट नहीं दिया. सिंह ने एनडीटीवी इंडिया से यह बात कही. उन्होंने कई मसलों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा है कि पार्टी में कमियां हैं, लोगों से माफी मांगी जाएगी. 

संजय सिंह ने कहा कि हम में बहुत कमियां हैं जिन्हें सुधारने की जरूरत है. ईवीएम की बात अलग है, लेकिन कार्यकर्ताओं की हमसे नाराज़गी रही है. कई पार्टियों ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे,  हमने भी उठाया, लेकिन इसके लिए हमारा मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए. कोई तो कारण होगा, कोई तो कमी रही होगी हममें जो 2013 और 2015 में हमें जिताने वाली जनता ने वोट नहीं दिया. 

कुमार विश्वास पर सिंह ने कहा कि हम सभी नेताओं को परिवार में बैठकर सब बातें करनी चाहिए. बंद कमरे में बैठना चाहिए, एक-दूसरे की बात सुननी चाहिए.  बाहर बोलने से कुछ नहीं होगा. हम सब लोगों से घर-घर जाकर अपनी गलतियों के बारे में पूछेंगे, उनसे माफी मांगेंगे. दुबारा विश्वास जगाने की कोशिश रहेगी, जैसा हमने पहले इस्तीफा देने के बाद किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com