
- ठाणे क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड ने 3 करोड़ 97 लाख रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त की हैं
- दो ड्रग तस्करों इरफ़ान अमानुल्लाह शेख और शाहरुख सत्तार मेवासी को गिरफ्तार किया गया है
- इरफ़ान अमानुल्लाह शेख को दैघर इलाके में मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया गया था
ठाणे क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड और यूनिट वन टीम द्वारा चलाए गए एक अभियान में 3 करोड़ 97 लाख रुपये की ड्रग्स ज़ब्त की गई है. पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ड्रग्स की तस्करी करने आए दो लोगों, इरफ़ान अमानुल्लाह शेख (36, उल्वे, तालुका पनवेल) और शाहरुख सत्तार मेवासी उर्फ़ रिज़वान (28, मंदसौर, मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ठाणे एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दैघर इलाके में एमडी ड्रग्स बेचने आएगा. इसके बाद 27 जुलाई की शाम को पुलिस की एक टीम ने शिलफाट्या से दिवागांव जाने वाली सड़क पर निगरानी बढाई. इसी दौरान पुलिस को एक फ़ूड डिलीवरी करने वाले पर शक हुआ जब उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई, तो उसके पास से 1 किलो 522 ग्राम एमडी यानी मेफेड्रोन बरामद हुआ.
इसके बाद, पुलिस ने 3 करोड़ 4 लाख 71 हज़ार रुपये की कीमत की ये ड्रग्स जब्त कर डिलीवरी बॉय इरफ़ान अमानुल्लाह शेख (36, उल्वे, तालुका पनवेल) को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ दैघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और कोर्ट ने उसे 31 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
वही दूसरी कार्रवाई ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट वन की टीम ने 24 जुलाई को कलवा पुलिस स्टेशन की सीमा में की थी. यूनिट वन की टीम को सूचना मिली थी कि एक तस्कर भिवंडी-मुंब्रा रोड पर एमडी ड्रग्स बेचने आ रहा है. इसके बाद, पुलिस ने भिवंडी-मुंब्रा रोड पर खारेगांव टोल प्लाजा के पास जाल बिछाया और एक कार चालक, संदिग्ध इस्मास को गिरफ्तार कर लिया.
जब उसकी कार की तलाशी ली गई, तो उसमें 662 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई. पुलिस ने 92 लाख 68 हजार रुपये की कीमत की ये ड्रग्स जब्त कर ली और ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर का नाम शाहरुख सत्तार मेवासी उर्फ रिजवान (28, मंदसौर, मध्य प्रदेश) है. अदालत ने उसे 30 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं