
ट्रैक्टर रेस में शामिल होने आ रहे कर्नाटक के युवाओं का सफर रोमांच की बजाय मातम में बदल गया. महाराष्ट्र के सांगली जिले के जाट तालुका के मुचंदी में ये युवा दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. मुचंदी-कोटलागी रोड पर सुबह करीब 8 बजे हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
सांगली जिले में हुए इस हादसे में कर्नाटक के चिकटी निवासी अभिषेक विनोद आरेकर और सलमान सिकंदर मुक्केरी की मौत हो गई और मुट्टू अशोक गौड़र गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक अभिषेक आरेकर, सलमान मुक्केरी और घायल मुट्टू गौड़र जाट तालुका के मुचंदी में आयोजित एक ट्रैक्टर रेस में भाग लेने के लिए ट्रैक्टर से आ रहे थे.
ट्रैक्टर रेस के आयोजन स्थल पर पहुंचने से पहले रास्ते में ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो देने के कारण वाहन सड़क किनारे पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं कि आखिर, इस सड़क हादसे की वजह क्या रही. ट्रैक्टर की स्पीड भी इतनी नहीं होती है कि इमरजेंसी में इससे छलांग न लगाई जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं