विज्ञापन

पुणे में अनोखा विरोध; खराब 'थार' SUV को गधों से खिंचवाकर शोरूम ले गया ग्राहक

कार के मालिक का कहना है कि उसने कुछ दिन पहले ही नई थार खरीदी थी. कार में शुरुआत से ही कई तरह की दिक्कत थी, जिसके बारे में कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

पुणे में अनोखा विरोध; खराब 'थार' SUV को गधों से खिंचवाकर शोरूम ले गया ग्राहक
  • पुणे के गणेश सांगडे अपनी थार एसयूवी की तकनीकी खराबियों के कारण डीलर के खिलाफ विरोध कर रहे हैं
  • उन्होंने कार में पानी लीक होना, माइलेज कम और इंजन से तेज आवाज़ आने की समस्याओं की शिकायत की थी
  • डीलर की शिकायतों पर ध्यान न देने पर गणेश ने अपनी थार कार को दो गधों से खींचवाकर शोरूम तक पहुंचाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुणे:

आपने SUV कार थार की तेज रफ्तार और इसकी वजह से होने वाले सड़क हादसों के बारे में बीते कुछ दिनों में कई खबरें पढ़ी होंगी लेकिन महाराष्ट्र के पुणे से थार को लेकर जो खबर आ रही है वो बेहद दिलचस्प है. दरअसल, पुणे जिले में रहने वाला एक शख्स अपनी थार एसयूवी में आ रही लगातार तकनीकी गड़बड़ियों से इतना परेशान हो गया कि उसने इसका विरोध करने का फैसला किया. विरोध भी ऐसा जिसे लेकर अब वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी इस तरीके के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

शख्स कार डीलर के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए अपनी थार कार को दो गधों से खींचवाता हुआ कार शोरूम तक पहुंचा. कार का मालिक गणेश सांगडे अपनी कार की तकनीकी गड़बड़ियों क ठीक ना किए जाने से परेशान था. उनका दावा है कि उन्होंने कुछ महीने पहले ही गाड़ी खरीदी थी, लेकिन शुरुआत से ही इसमें पानी लीक होने, माइलेज कम होने और इंजन में तेज़ आवाज़ जैसी लगातार दिक्कतें आ रही थीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने इन शिकायतों से डीलर को कई बार अवगत कराया लेकिन जब कई बार के प्रयास के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने ये तरीका अपनाया. अपनी कार को गधों से खींचवाने के दौरान गणेश ने अपनी कार पर मराठी में एक बड़ा पोस्टर भी लगाया गया था, जिसमें डीलर की आलोचना की गई. गधों द्वारा एसयूवी को खींचकर ले जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि कार का मालिक अपने साथ बैंड-बाजे वाले को लेकर डीलर के शोरूम के बाहर पहुंचा है. शोरूम के बाहर गाड़ी खड़ी करवाकर वो लगातार ढोल बजवा रहा है ताकि वहां मौजूद ज्यादा से ज्यादा लोग उसके कार के पास आ पाएं और देख पाएं कि आखिर वो ऐसा कर क्यों रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com