विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

ठाणे में दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप के आरोप में वाहन चालक गिरफ्तार

ठाणे में दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप के आरोप में वाहन चालक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
  • अपने वाहन में बच्चों को स्कूल ले जाने और लाने का काम करता था आरोपी
  • दो बच्चियों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की बात अपने माता-पिता को बताई
  • संदेह है कि आरोपी ने कई अन्य लड़कियों का भी यौन उत्पीड़न किया होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ठाणे: पिछले छह महीनों के दौरान दो नाबालिग लड़कियों का कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को भिवंडी से गिरफ्तार किया गया. यह व्यक्ति अपने वाहन का इस्तेमाल बच्चों को स्कूल ले जाने और लाने के लिए करता था.

निजामपुरा पुलिस थाना के निरीक्षक एसवी जाधव ने रविवार को बताया कि तुलसीराम मनेरे नाम के आरोपी को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पिछले छह महीनों में अपने एसयूवी में और अन्य कुछ एकांत स्थानों पर आठ और नौ वर्ष की उम्र के बीच की दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार किया.

ऐसा संदेह है कि आरोपी ने अपनी कार में यात्रा करने वाली कई अन्य लड़कियों का भी यौन उत्पीड़न किया होगा. अब तक सिर्फ दो लड़कियों ने इस अपराध का खुलासा किया है.

जाधव ने कहा, 'दो लड़कियों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में अपने माता-पिता को बताया. इसके बाद उनके माता-पिता ने इस बारे में स्कूल के अधिकारियों को बताया और फिर एक शिक्षक ने शिकायत दर्ज कराई.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ठाणे, नाबालिग से रेप, वैन ड्राइवर गिरफ्तार, मुंबई, महाराष्ट्र, Thane, Minor Raped, Van Driver Arrested, Mumbai, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com