विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2022

मुंबई : छत्रपति शिवाजी के खिलाफ कमेंट सहित विभिन्‍न मुद्दों पर MVA का प्रोटेस्ट मार्च 17 दिसंबर को

नसीम खान ने कहा कि लाखों लोग मार्च में हिस्सा लेंगे, जो जेजे अस्पताल से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीएसएमटी पर समाप्त होगा.

मुंबई : छत्रपति शिवाजी के खिलाफ कमेंट सहित विभिन्‍न मुद्दों पर MVA का प्रोटेस्ट मार्च 17 दिसंबर को
कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा, विरोध मार्च में राकांपा, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), वाम दल और पीडब्ल्यूपी के नेता शामिल होंगे
मुंबई:

महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान ने बुधवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ टिप्पणी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) द्वारा 17 दिसंबर को मुंबई में प्रस्तावित विरोध मार्च एक विशाल मार्च होगा. खान ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि मार्च पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दक्षिण मुंबई के भायखला में जीजामाता उद्यान के बजाय जेजे अस्पताल के पास से निकाला जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुंबईकरों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए मार्च की शुरुआत के स्थल में बदलाव किया गया है. खान ने कहा कि लाखों लोग मार्च में हिस्सा लेंगे, जो जेजे अस्पताल से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीएसएमटी पर समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), वाम दल और पीडब्ल्यूपी के नेता मोर्चा में शामिल होंगे.

खान ने कहा कि एमवीए, पीडब्ल्यूपी, भाकपा और माकपा के नेताओं ने बुधवार को विरोध मार्च पर चर्चा के लिए महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार द्वारा आहूत बैठक में भाग लिया. खान ने कहा, ‘‘प्रदर्शन मार्च के दौरान मूल्यवृद्धि और किसानों की समस्याएं, छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ राज्यपाल बी एस कोश्यारी द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे.''

ये भी पढ़ें-

  1. बिहार के छपरा में फिर ज़हरीली शराब का कहर, 17 की मौत
  2. "चीन से जारी तनाव के बीच भारतीय जवानों के चीनियों को खदेड़ने का 2021 का VIDEO आया सामने
  3. "भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा किस-किसकी तस्वीर छपती हैं...?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com