महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा के नजदीक देवरी तहसील में नक्सलियों और सी 60 कमांडो के बीच मुठभेड़ हुई.
मुंबई:
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा के नजदीक देवरी तहसील में नक्सलियों और सी 60 कमांडो के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से कई राउंड गोली चली, लेकिन कोई जख्मी नहीं हुआ. नक्सली भागने में कामयाब रहे पर पीछे छोड़े गए एक लाइव प्रेशर कुकर बम, नक्सली साहित्य और ढेर सारे घरेलू सामान.
पुलिस के गुरुवार सुबह मुताबिक गोंदिया जिले के देवरी तहसील के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. इस बीच घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भागने में कामयाब रहे. खबर है कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की तरफ निकल गए.
नक्सलियों से बरामद सामान.
जिला पुलिस प्रशासन ने बख्तरबंद गाड़ियां और सी-60 कमांडो की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया एक लाइव प्रेशर कुकर बम, नक्सली साहित्य, घरेलू उपयोगी सामान, बैग, कपड़े, दवाइयां, खाद्य वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए.
पुलिस के गुरुवार सुबह मुताबिक गोंदिया जिले के देवरी तहसील के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. इस बीच घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भागने में कामयाब रहे. खबर है कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की तरफ निकल गए.

जिला पुलिस प्रशासन ने बख्तरबंद गाड़ियां और सी-60 कमांडो की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया एक लाइव प्रेशर कुकर बम, नक्सली साहित्य, घरेलू उपयोगी सामान, बैग, कपड़े, दवाइयां, खाद्य वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं