पालघर उपचुनाव परिणाम : बीजेपी के राजेंद्र गावित ने जीत दर्ज की है.
मुंबई:
भाजपा सांसद चिंतामन वनगा के निधन के कारण पालघर सीट पर हुये उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गावित ने जीत दर्ज की है. भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने दिवंगत सांसद के पुत्र श्रीनिवास को सहानुभूति वोट पाने की लालसा में यहां से अपना उम्मीदवार बनाया था. अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित इस सीट से माकपा ने किरण राजा गहला को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने पूर्व सांसद दामू सिंगाड़ा पर अपना दांव लगाया था.
शिवसेना ने एक बार फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना, ईवीएम की इससे की तुलना
शिवसेना ने इस सीट के लिए मतदाताओं को नकदी बांटने का आरोप भाजपा पर लगाया है. चुनावी रैली के दौरान पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक ऑडियो क्लिप सुनाया था जिसमें मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने को कह रहे हैं. हालांकि फडणवीस का कहना है कि वह ऑडियो क्लिप फर्जी है.
वीडियो : 4 लोकसभा चुनाव के नतीजे आज
शिवसेना ने आज अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार के बावजूद पालघर सीट से उसका प्रत्यशी जीतेगा। उसमें लिखा है , ‘‘ भगवान राम तीर धनुष (शिवसेना का चुनाव चिन्ह) लेकर मतपेटी से प्रकट होंगे और इस सीट पर जीत हासिल करेंगे. ’’
शिवसेना ने एक बार फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना, ईवीएम की इससे की तुलना
शिवसेना ने इस सीट के लिए मतदाताओं को नकदी बांटने का आरोप भाजपा पर लगाया है. चुनावी रैली के दौरान पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक ऑडियो क्लिप सुनाया था जिसमें मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने को कह रहे हैं. हालांकि फडणवीस का कहना है कि वह ऑडियो क्लिप फर्जी है.
वीडियो : 4 लोकसभा चुनाव के नतीजे आज
शिवसेना ने आज अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार के बावजूद पालघर सीट से उसका प्रत्यशी जीतेगा। उसमें लिखा है , ‘‘ भगवान राम तीर धनुष (शिवसेना का चुनाव चिन्ह) लेकर मतपेटी से प्रकट होंगे और इस सीट पर जीत हासिल करेंगे. ’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं