प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:
महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर सिंगडा को अपनी जमानत पड़ेगी, क्योंकि वह कुल डाले गए वोटों का न्यूनतम 6 फीसद वोट भी हासिल नहीं कर पाए हैं. भाजपा के राजेंद्र गावित 2,72,782 वोट हासिल कर यह उपचुनाव जीत गए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के श्रीनिवास वनगा को 2,43,210 वोट मिले हैं.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव: केजरीवाल के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त
रोचक बात यह है कि गावित पूर्व कांग्रेस नेता हैं. किसी भी उम्मीदवार को अपनी जमानत बचाने के लिए डाले गए वोटों का न्यूनतम 6 फीसद वोट हासिल करना होता है. पालघर उपचुनाव में कुल 8,69,985 मत पड़े हैं. चुनाव अधिकारी ने कहा, 'कुल पड़े मतों का 6 फीसद 52,199 वोट होता है. शिंगड़ को केवल 47,714 वोट ही मिले.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव: केजरीवाल के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त
रोचक बात यह है कि गावित पूर्व कांग्रेस नेता हैं. किसी भी उम्मीदवार को अपनी जमानत बचाने के लिए डाले गए वोटों का न्यूनतम 6 फीसद वोट हासिल करना होता है. पालघर उपचुनाव में कुल 8,69,985 मत पड़े हैं. चुनाव अधिकारी ने कहा, 'कुल पड़े मतों का 6 फीसद 52,199 वोट होता है. शिंगड़ को केवल 47,714 वोट ही मिले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं