विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2025

पुणे के गोदाम में लगी आग को बुझाया गया, नवी मुंबई में भी भीषण आग को बुझाने की मशक्कत जारी

नवी मुंबई के शिरावने के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में भीषण आग लग गई.

पुणे के गोदाम में लगी आग को बुझाया गया, नवी मुंबई में भी भीषण आग को बुझाने की मशक्कत जारी
पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे के शुक्रवार पेठ इलाके में एक गोदाम में शुक्रवार रात आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी तुरंत दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गए. जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

नवी मुंबई के शिरावने में भीषण आग

इस बीच, एक अलग घटना में नवी मुंबई के शिरावने के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में भीषण आग लग गई. अधिकारी ने शनिवार को कहा, "नवी मुंबई के शिरावने के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में लगी भीषण आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं." फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी एसएल पाटिल ने कहा कि वे जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

इसके साथ ही एसएल पाटिल ने कहा कि फिलहाल 12 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. हम जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. कोई घायल नहीं हुआ है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना शुक्रवार रात 11 बजे मिली और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com