
- नवी मुंबई के ऐरोली में 10वीं कक्षा की छात्रा ने परीक्षा के दौरान अपमानित किए जाने के बाद आत्महत्या की
- छात्रा के माता-पिता ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल कविता देशमुख ने नकल के कारण बेटी को सबके सामने डांटा था
- छात्रा की बेंच के नीचे नकल की चिट मिलने पर प्रिंसिपल और एक शिक्षक ने उस पर नकल का आरोप लगाया था
नवी मुंबई के ऐरोली में एक 10वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छात्रा के माता-पिता ने आरोप लगाया कि परीक्षा के दौरान बेंच के नीचे नकल की चिट मिली थी, जिसकी वजह से प्रिंसिपल ने उनकी बेटी को सबके सामने अपमानित किया था. इसी मानसिक तनाव के कारण लड़की ने खुदकुशी कर ली.
आत्महत्या करने वाली छात्रा के अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल कविता देशमुख द्वारा अपमानित किए जाने के बाद बेटी ने आत्महत्या की. परीक्षा हो रही थी, तभी अनुष्का केवले की बेंच के नीचे एक कॉपी मिली. इस पर स्कूल की प्रिंसिपल और एक शिक्षक ने उस पर नकल करने का आरोप लगाया. आरोप लगने के बाद प्रिंसिपल कविता देशमुख ने छात्रा को सबके सामने डांटा, जिसपर लड़की ने अपमानित महसूस किया. अपमान सहन न कर पाने के कारण अनुष्का ने उसी दिन आत्महत्या कर अपनी जान दे दी.
परिवार को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच के बाद रबाले पुलिस थाने में सुशिलाबाई देशमुख विद्यालय की प्रिंसिपल कविता देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच में जुटी हुई है.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं