विज्ञापन

कल्याण-डोंबिवली में शिंदे का 'पावर प्ले', सत्ता गणित ने बदली महायुति की रणनीति, BJP के कदम का इंतजार

राजनीतिक तौर पर यह घटनाक्रम इसलिए भी अहम है क्योंकि कल्याण–डोंबिवली को लंबे समय से रवींद्र चव्हाण का अभेद्य किला माना जाता रहा है. यहां शिंदे की बढ़ती पकड़ भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर रही है.

कल्याण-डोंबिवली में शिंदे का 'पावर प्ले', सत्ता गणित ने बदली महायुति की रणनीति, BJP के कदम का इंतजार
  • कल्याण–डोंबिवली महानगरपालिका में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सियासी दांव खेलकर स्थानीय सत्ता समीकरण बदले हैं
  • शिवसेना केवल मनसे तक सीमित नहीं, बल्कि कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे गुट के पार्षदों से भी संपर्क में हैं
  • कुल 122 सीटों वाली केडीएमसी में बहुमत के लिए 62 सीटें आवश्यक हैं, शिंदे गुट के पास 53 सीटें हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई महानगर क्षेत्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और कद्दावर नेता रवींद्र चव्हाण के मजबूत गढ़ माने जाने वाले कल्याण–डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐसा सियासी दांव चला है, जिसने न सिर्फ स्थानीय सत्ता समीकरण बदले हैं, बल्कि महायुति के भीतर शक्ति संतुलन को भी नई दिशा दे दी है.

शिंदे की रणनीति: गठबंधन से आगे संपर्क राजनीति

सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे की शिवसेना केवल मनसे (MNS) के साथ गठबंधन तक सीमित नहीं है, बल्कि वह कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के पार्षदों के साथ भी लगातार संपर्क में है. यह रणनीति साफ तौर पर बहुमत के आंकड़े को पार करने और भाजपा पर निर्भरता कम करने की ओर इशारा करती है.

Latest and Breaking News on NDTV

केडीएमसी का अंकगणित

  • कुल सीटें - 122
  • बहुमत का आंकड़ा-  62

पार्टियों की स्थिति इस प्रकार है-

  • शिवसेना (शिंदे) – 53
  • भाजपा – 50
  • शिवसेना (उद्धव ठाकरे) – 11
  • मनसे – 5
  • कांग्रेस – 2
  • एनसीपी (शरद पवार) – 1

उद्धव गुट में टूट की आहट?

सबसे अहम राजनीतिक संकेत शिवसेना (उद्धव ठाकरे) खेमे से मिल रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि उनके 11 निर्वाचित पार्षदों में से 4 पार्षद फिलहाल संपर्क में नहीं हैं और वे शिंदे गुट को समर्थन दे सकते हैं. अगर यह समीकरण पक्का होता है तो सत्ता का पूरा गणित ही बदल जाता है.

बहुमत का नया फॉर्मूला

शिवसेना (शिंदे) + मनसे + कांग्रेस + एनसीपी (शरद पवार) + शिवसेना (उद्धव) के 4 पार्षद = 65

65 का यह आंकड़ा न सिर्फ बहुमत से आगे है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि कल्याण–डोंबिवली में सत्ता की चाबी अब एकनाथ शिंदे के हाथ में है.

Latest and Breaking News on NDTV

रवींद्र चव्हाण के गढ़ में सेंध

राजनीतिक तौर पर यह घटनाक्रम इसलिए भी अहम है क्योंकि कल्याण–डोंबिवली को लंबे समय से रवींद्र चव्हाण का अभेद्य किला माना जाता रहा है. यहां शिंदे की बढ़ती पकड़ भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर रही है.

महायुति में बढ़ी शिंदे की बारगेनिंग पावर

इस बदले हुए गणित का सीधा असर महायुति के भीतर सत्ता-साझेदारी पर पड़ रहा है. अब एकनाथ शिंदे की स्थिति ऐसी बन गई है कि मेयर पद पर समझौते से इनकार, महत्वपूर्ण समितियों की अध्यक्षता पर दावा और निर्णय प्रक्रिया में अधिक प्रभाव जैसे मुद्दों पर वे भाजपा से मजबूत स्थिति में बातचीत कर सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ठाकरे भाइयों पर भाजपा का हमला

इधर, भाजपा ने इस पूरे घटनाक्रम के बीच ठाकरे भाइयों, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पर तीखा हमला शुरू कर दिया है. भाजपा सवाल उठा रही है कि ठाकरे भाइयों का आपसी तालमेल आखिर किस दिशा में जा रहा है? और उद्धव ठाकरे को दरकिनार कर मनसे का एकनाथ शिंदे के साथ जाना किस राजनीतिक मजबूरी का नतीजा है?

कल्याण–डोंबिवली की राजनीति अब केवल स्थानीय सत्ता तक सीमित नहीं रही. यह मुकाबला भाजपा बनाम शिंदे शिवसेना और उससे भी आगे महायुति के भीतर वर्चस्व की लड़ाई का संकेत दे रहा है. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह पावर प्ले केवल नगर निगम तक सिमटता है या महाराष्ट्र की राज्य राजनीति में भी नई लकीरें खींचता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com