विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2022

मुंबई में 12 मंजिला रिहायशी इमारत में लगी आग, तीन महिलाओं सहित 6 लोग अस्‍पताल में भर्ती

न्यू तिलक नगर स्थित रेल व्यू एमआईजी सोसाइटी में लगी आग को बुझाने में तीन घंटे तक प्रयास करना पड़ा. दम घुटने के कारण तीन महिलाओं सहित छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आग को बुझाने में तीन घंटे तक प्रयास करना पड़ा. (प्रतीकात्‍मक)

मुंबई:

मुंबई (Mumbai) के उपनगरीय चेंबूर इलाके की एक 12 मंजिला रिहायशी इमारत में शनिवार को भयानक आग लगने से छह लोग झुलस गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दमकल विभाग की ओर से न्यू तिलक नगर स्थित रेल व्यू एमआईजी सोसाइटी में लगी आग को बुझाने में तीन घंटे तक प्रयास करना पड़ा. 

अधिकारी ने बताया कि दम घुटने के कारण तीन महिलाओं सहित छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनकी हालत फिलहाल स्थिर है.

अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को दोपहर करीब दो बजकर 43 मिनट पर फोन से आग लगने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि शाम पांच बजकर 50 मिनट तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. 

अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मियों ने 12 मंजिला इमारत की खिड़कियों के बाहर निकले हिस्से पर फंसे कुछ लोगों समेत 33 लोगों को बचाया गया.

उन्होंने कहा कि इमारत की सीढ़ियों पर धुआं भरा हुआ था. 

ये भी पढ़ें:

* ब्रांड न्यू गाड़ी लेकर सोसाइटी में एंटर हुआ अनाड़ी ड्राइवर, आगे जो हुआ उसे देख नहीं रुकेगी हंसी- Funny Video
* '...तब असम के मुख्यमंत्री ने मुझे बहुत मारा था..' : चार दशक पुरानी घटना याद कर बोले गृहमंत्री अमित शाह
* गहलोत के अडाणी को ‘‘गौतम भाई'' कहने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज, सीएम ने दिया ये जबाव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: