विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2021

Mumbai में भी मना एक अरब टीकाकरण का जश्‍न : केक कटा, रंगोली सजी और कोरोना वारियर्स हुए सम्‍मानित

बीकेसी जंबो सेंटर के डीन डॉ राजेश डेरे कहते हैं, 'वैक्सीन से ख़ौफ़ से लेकर वैक्सीन की क़िल्लत और वैक्सीन के लिए लोगों की लम्बी लम्बी क़तार…यह सेंटर हर चीज का गवाह रहा.

Mumbai में भी मना एक अरब टीकाकरण का जश्‍न : केक कटा, रंगोली सजी और कोरोना वारियर्स हुए सम्‍मानित
महानगर मुंबई के सबसे बड़े वैक्‍सीनेशन सेंटर पर केक कटा गया
मुंबई:

Maharashtra: कोरोना टीकाकरण ( Corona vaccination) के मामले में भारत ने गुरुवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की. देश ने आज कोरोना टीकाकरण में 100 करोड़ डोज का 'बड़ा आंकड़ा' पार कर लिया है. सौ करोड़ टीकाकरण में बड़ा योगदान करने वाला महाराष्ट्र (Maharashtra) दूसरे नम्बर पर है. यहां भी 100 करोड़ टीके का जश्न मना. महानगर मुंबई (Mumbai) के सबसे बड़े वैक्‍सीनेशन सेंटर पर केक कटा, रंगोली सजाई गई और कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. देश का सबसे पहला कोविड मेक शिफ़्ट हॉस्पिटल, बीकेसी जंबो सेंटर रहा. इसे शहर के सबसे बड़े वैक्‍सीनेशन सेंटर होने का ज़िम्मा सौंपा गया. 

बीकेसी जंबो सेंटर के डीन डॉ राजेश डेरे कहते हैं, 'वैक्सीन से ख़ौफ़ से लेकर वैक्सीन की क़िल्लत और वैक्सीन के लिए लोगों की लम्बी लम्बी क़तार…यह सेंटर हर चीज का गवाह रहा. आज राहत यह है कि 9 महीनों में मुंबई के 97% अडल्ट्स पहली डोज़ के साथ वैक्‍सीनेट हो चुके हैं,जबकि 56% से ज़्यादा दोनो डोज़ ले चुके हैं.'

टीकाकरण की स्पीड में उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र दूसरे नम्बर पर है जहां अब तक 9 करोड़ 32 लाख को टीका लग चुका है. वैसे आंकड़े बताते हैं कि  अगस्त और सितम्बर की तुलना में अक्टूबर के दो हफ़्तों में टीकाकरण की रफ़्तार में क़रीब 25-30% की कमी आई है.कारण साफ़ है कि ज़्यादातर को टीका लग चुका है और दूसरी डोज़ का इंतज़ार है. खौफ के कारण टीका लगवाने से अब तक हिचक रहे लोगों को भी सरकार और प्रशासन मनाने के लिए कई अभियान चला रहा है. 

- - ये भी पढ़ें - -
* "100 करोड़ का कीर्तिमान, जानिए भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के 10 अहम पड़ाव
* "करीब 15 मिनट हुई शाहरुख और आर्यन खान में बातचीत, बीच में थी शीशे की दीवार
* "Video: मासूम बेटी को साथ लिए ड्यूटी करने वाली DSP मोनिका सिंह से खुद मिलने आए CM शिवराज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com