विज्ञापन

मालेगांव ब्लास्ट, सनातन आतंकवाद, गौ माता राजमाता... शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने NDTV से की खुलकर बात

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि गौमाता को राजमाता का दर्जा दिया गया है. लेकिन गौमाता का प्रोटोकॉल क्या होगा ये अब तक तय नहीं हुआ है? हमारी मांग है कि गौमाता को राजमाता का प्रोटोकॉल सरकार जल्द पारित करें.

मालेगांव ब्लास्ट, सनातन आतंकवाद, गौ माता राजमाता... शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने NDTV से की खुलकर बात
उत्तराखंड के जोशीमठ स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद.
  • शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद इन दिनों मुंबई में हैं. जहां से उन्होंने NDTV से कई मुद्दों पर बातचीत की.
  • उन्होंने नए संसद भवन में गौमाता की प्रतिमा स्थापित करने और सभी सांसदों को आशीर्वाद देने की मांग उठाई है.
  • महाराष्ट्र सरकार से गौमाता को राजमाता का प्रोटोकॉल एक महीने के भीतर जारी करने की अपील की गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shankaracharya Avimukteshwaranand News: उत्तराखंड के जोशीमठ स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद इन दिनों महाराष्ट्र में हैं. जहां से उन्होंने रविवार को NDTV से खास बातचीत की. इस बातचीत में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मालेगांव ब्लास्ट केस, सनातन आतंकवाद के साथ-साथ गौमाता राजमाता जैसे विषयों पर खुलकर बात की. मालेगांव ब्लास्ट मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट मामले में बरी आरोपियों ने सनातन आतंकवाद पर जो कुछ कहा, वह कोर्ट में कह दिया है, अब बाहर वो मीडिया में कुछ भी कहे उसको हम नहीं मानते. मालूम हो कि 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस के आरोपियों को हाल ही में एनआईए कोर्ट ने बरी कर दिया है. इस केस में भाजपा की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित कई अन्य आरोपी थे. 

कोर्ट का फैसला आने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में सनातन आतंकवाद को लेकर कई बातें कही है. उन्होंने यह भी बताया है कि कैसे एटीएस के अधिकारी उन्हें मोदी, योगी, मोहन भागवत सहित अन्य नेताओं का नाम लेने के लिए जेल में टॉर्चर किया करते थे.

नए  संसद में गौमाता को ले जाने की मांग उठाई

NDTV से बातचीत में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने नए संसद में गौमाता को ले जाने की मांग उठाई. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से एक महीने के भीतर गौ माता राजमाता का प्रोटोकॉल जारी करने की मांग की है. NCP शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के सनातन पर दिए विवादित बयान पर शंकराचार्य ने कहा उनके जैसे लोग कुछ भी बोलते है, सनातन धर्म बहुत पुराना धर्म है, इस बात को कोई झुठला नहीं सकता.

उल्लेखनीय हो कि महाराष्ट्र में देसी गाय को ‘राजमाता' का दर्जा प्राप्त है. लेकिन गाय के पालन-पोषण, उसकी सुरक्षा, उसका कत्ल रोकने आदि से संबंधित कोई प्रोटोकॉल अभी तक जारी नहीं हुआ है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदजी ने गाय को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया है. इन दिनों मुंबई में बोरीवली स्थित कोराकेंद्र ग्राउंड पर उनका चातुर्मास्य चल रहा है. वहां 33 करोड़ आहुतियां वाला 108 कुंडीय गौ-प्रतिष्ठा महायज्ञ भी पूरे जोर-शोर से चल रहा है.

संसद में गौमाता ले जाने से सभी सांसदों को मिलेगा आशीर्वाद

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने नए संसद में गौ-माता को ले जाने की मांग के साथ कहा कि जब पीएम मोदी ने नए संसद में सेंगोल(राजदंड) को लेकर गए थे, तब उसमें गौमाता का भी आकार था. फिर उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर असल में क्यों नहीं ले जाया जाए गौमाता को? इससे प्रधानमंत्री को और सभी सांसदों को भी आशीर्वाद मिलेगा.

गोमाता राजमाता प्रोटोकॉल सरकार जल्द पारित करे

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा कि गौमाता को राजमाता का दर्जा दिया गया है. लेकिन गौमाता का प्रोटोकॉल क्या होगा ये अब तक तय नहीं हुआ है? हमारी मांग है कि गौमाता को राजमाता का प्रोटोकॉल सरकार जल्द पारित करें. गौ संसद के अंतर्गत भारत के सभी विधानसभा क्षेत्रों में गौमाता के लिए सुरक्षित जगह बनाई जाए. सरकार ने गौमाता को लेकर अपनी सारी जिम्मेदारी हम धर्मगुरुओं पर डाल दी है.

भैंस-बैल से खेती करने वाले धनराशि दिया जाए

अगर आपको खुद जिम्मेदारी नहीं निभानी है, तो फिर सत्ता में क्यों आए हैं? उन्होंने आगे कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी ने गौरक्षा को लेकर बिल लाए थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते ये बिल पास नहीं हो सका. उत्तराखंड में पहले ये नियम था कि जो किसान भैंस या बैल से खेती करता था, उसे धनराशि की मदद दी जाती थी. लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है. इससे अब इन बैलों को काट दिया जाएगा और बेच दिया जाएगा. हमारी मांग है कि यह योजना दुबारा शुरू की जाए और बैलों की मदद से खेती का काम पुनः शुरू हो.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com