विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

महाराष्ट्र : नगर परिषद और नगर पंचायत के अंतिम चरण के लिए मतदान आज

महाराष्ट्र : नगर परिषद और नगर पंचायत के अंतिम चरण के लिए मतदान आज
प्रतीकात्मक चित्र
मुंबई: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत के अंतिम चरण के लिए आज मतदान किया जाएगा. साथ ही नागपुर में 11 स्थानीय निकायों और विदर्भ के गोंदिया जिला में वोटिंग के माध्यम से पार्षदों और अध्यक्षों का चुनाव किया जाएगा.

11 नगरपालिका परिषद हैं जिसमें नागपुर जिले में कामठी, उमरीद, कटोल, कालामेश्वर, मोहपा, रामटेक, नारकेड,खापा, सावनेर के आलावा टिरोपा और गोंदिया जिले में है.

11 नगर परिषद अध्यक्षों के लिए 92 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिलों में 245 पार्षद पदों के लिए 1191 उम्मीदवार मैदान में है.

स्थानीय निकायों के चुनाव के तीन चरणों के बाद सत्तरूढ़ बीजेपी पार्षद 1090 सीटें और 64 नगर परिषद के अध्यक्ष पदों के साथ सबसे आगे है. कांग्रेस 894 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है, एनसीपी 786 सीटों पर और शिवसेना 598 पर जीत हासिल के साथ चौथे नंबर पर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, नगर परिषद, नगर पंचायत, स्थानीय चुनाव, Maharashtra, Nagar Parishad Elections, Nagar Panchayat Elections
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com