विज्ञापन

बाजार में सब्जी बेच रही मां को बेटे ने पैरों पर गिरकर दी CRPF जवान बनने की खुशखबरी, वीडियो देखकर हर कोई भावुक

गोपाल सावंत को जब सीआरपीएफ में सफलता की खबर मिली तो वह सीधे कुडाल बाजार पहुंचे और सबसे पहले अपनी मां के पैरों में गिरकर आशीर्वाद लिया. बेटे की सफलता की खबर सुनकर के मां को मानो सबकुछ मिल गया और वो फूट-फूटकर कर रो पड़ी.

बाजार में सब्जी बेच रही मां को बेटे ने पैरों पर गिरकर दी CRPF जवान बनने की खुशखबरी, वीडियो देखकर हर कोई भावुक
  • महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में सब्जी बेचने वाली मां और उनके बेटे का भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल है.
  • गोपाल सावंत का सीआरपीएफ में चयन हुआ और उसने खुशी की खबर सीधे अपनी मां को बाजार में दी.
  • बेटे की सफलता पर मां भावुक होकर फूट-फूटकर रोई और बेटे को गले लगाकर आशीर्वाद दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

एक मां के लिए अपने बच्‍चों की सफलता से बढ़कर कुछ नहीं होता है तो बच्‍चों के लिए मुश्किल दौर में किसी तरह से उन्‍हें काबिल बनाने वाली मां ही सबकुछ होती है. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के पिंगुली से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल छू लिया है. सब्‍जी बेचने वाली एक मां और उसके बेटे का भावुक मिलन अब वायरल  है. गोपाल सावंत का सीआरपीएफ में चयन हुआ और उसने अपने जीवन की यह बड़ी खुशखबरी सीधे अपनी मां को जाकर दी और वो भी बाजार के उसी फुटपाथ पर, जहां उनकी मां रोजाना सब्जियां बेचती हैं.  

गोपाल सावंत को सीआरपीएफ में सफलता की खबर मिली तो वह कुडाल बाजार पहुंचे और सबसे पहले अपनी मां के पैरों में गिरकर आशीर्वाद लिया. बेटे की सफलता की खबर सुनकर के मां को मानो सबकुछ मिल गया और वो फूट-फूटकर कर रो पड़ी और बेटे को गले लगा लिया.

ये भी पढ़ें: कई पसलियां और दांत टूटे, हीमोग्लोबिन 1.9... नोएडा में CRPF कांस्टेबल के घर काम करने वाली 10 साल की बच्ची से बर्बरता

लोगों ने कैमरे में कैद किया भावुक पल

महाराष्‍ट्र में जब चुनावी जीत का गुलाल उड़ रहा था, उसी वक्‍त गोपाल सावंत सीआरपीएफ में चयन की खुशी का गुलाल अपनी मां के साथ उड़ा रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि गुलाल से सराबोर एक शख्‍स फुटपाथ पर सब्‍जी बेच रही अपनी मां की ओर बढ़ता है और अपना सिर उनके कदमों में रख देता है. इसी दौरान कुछ लोग इस खुशी के मौके पर दोनों को गुलाल से नहला देते हैं. इसी दौरान मां भावुक हो जाती है.

गरीबी और अभावों के बीच सब्जी बेचकर बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाने वाली मां और बेटे के इस मिलन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई इस निस्वार्थ प्रेम और कड़ी मेहनत को नमन कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: बदायूं: नूर बी बनीं माही कश्यप, मुस्लिम युवती ने आर्य समाज मंदिर में हिंदू युवक से रचाई शादी, देखें VIDEO
 

मंत्री नीतेश राणे ने फोन कर दी शुभकामनाएं

मां-बेटे के इस भावुक मिलन और कड़ी मेहनत से मिली इस कामयाबी की चर्चा पूरे जिले और अब राज्य में हो रही है.  

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिले के पालकमंत्री नितेश राणे ने भी गोपाल को फोन कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com