Maharashtra: महाराष्ट्र के एक गांव में बिना टीका एंट्री नहीं मिल रही. टीका नहीं तो 200 रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है. इधर, मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाकों में रहने वालों के लिए माहिम दरगाह में वैक्सीनेशन कैंप रखा गया, जिसमें 78 प्रतिशत ने पहली डोज ली. आपको बता दें कि, हाल में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से बयान आया था कि मुस्लिम समुदाय में कोविड टीके को लेकर जरा हिचक है, चर्चा में रहा था. वैक्सीन लेने के लिए लंबी भीड़ और कतार शायद आपको दूसरी लहर के दौरान दिखी होगी. लेकिन मुंबई के माहिम दरगाह में आयोजित कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने टीका लगवाया. वो भी तब, जब मुंबई में 18 साल से ऊपर 100 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण का दावा हो चुका है.
महाराष्ट्र में 'टीका लगाओ, इनाम पाओ' योजना के बाद अब शुरू हुआ नाइट वैक्सीनेशन
मुस्लिम समुदाय में कोविड वैक्सीन को लेकर हिचक वाले हालिया कुछ बयानों के बीच मुस्लिम लीडर्स, शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर अपने समुदाय के लोगों को टीके के लिए मना रहे थे. माहिम मेले के दौरान दरगाह जैसे पवित्र स्थान पर जब टीकाकरण कैंप रखा गया तो एक ही दिन में करीब 1,200 लोग पहुंच गए, जिनमें 78 प्रतिशत ने कोविड टीके की पहली डोज ली है. टीका लगवाने के बाद कई लोगों ने माना कि वो बेवजह गलतफहमियों का शिकार हुए थे. टीका लगवाने वाले एक शख्स ने कहा, 'अरे पता नहीं, लोग क्यों डरा रहे थे. मैं डर गया था. लेकिन अभी एकदम मैं ठीक हूं. मुझे कुछ नहीं हुआ.' एक अन्य ने कहा, 'लोग कह रहे थे बहुत दर्द-फीवर होता है. बहुत बीमार पड़ जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है सब गलत था.'
माहिम-हाजी अली दरगाह के मैनेजिंग ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने कहा, 'कम जानकारी की वजह से लोगों में झिझक थी लेकिन जब एक धार्मिक जगह पर तर्क के साथ उनको मनाया जाए तो समझाने में आसानी होती है, इसलिए हमने माहिम दरगाह में ये कैंप रखा. बहुत बढ़िया रिस्पांस था. ताज्जुब की बात है कि 78 प्रतिशत पहली डोज वाले थे.' वैसे सिर्फ एक समुदाय ही नहीं, कई पिछड़े इलाकों में भी टीके को लेकर कुछ भ्रम कायम है. ऐसे में सख्ती दिखाते हुए राज्य के नांदेड़ जिले के तेम्भुरनी गांव में बिना टीका लगवाए लोगों के प्रवेश पर पाबंदी है. जगह जगह ऐसे पोस्टर लगवा दिए गए हैं कि वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाए हुए कोई भी व्यक्ति गांव में नहीं घुस सकता. ऐसा करने पर 200 रुपए का जुर्माना लगेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं