विज्ञापन

Maharshtra News: फोन के बाद भी टाइम पर घर नहीं आया पति, मां ने 18 महीने की बेटी को चाकू से गोदकर मार डाला

महाराष्ट्र के लातूर में एक मां ने पति विवाद में एक मां ने ऐसी हरकत की है जिसे सुन हिल जाएंगे. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Maharshtra News: फोन के बाद भी टाइम पर घर नहीं आया पति, मां ने 18 महीने की बेटी को चाकू से गोदकर मार डाला
आरोपी मां अश्विनी चौगुले
  • महाराष्ट्र के लातूर में एक मां ने अपनी ही बेटी की 17 बार चाकू घोंपकर हत्या कर दी
  • पति से झगड़े के बाद मां ने अपने 4 साल के बेटे के सामने बच्ची को मार डाला
  • पुलिस ने आरोपी महिला की मानसिक जांच करवाई जिसमें वो पूरी तरह फिट थी, जेल भेजा गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लातूर:

महाराष्ट्र के लातूर एक मां ने ऐसी हरकत की है जिसे सुनकर आपका कलेजा कांप जाएगा. एक महिला ने अपने पति से विवाद के बाद अपनी 18 महीने की बेटी को 17 बार चाकू से वार कर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी. इस कातिल मां की हरकत सुन कोई भी दहल जाएगा. महिला को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि पति को फोन करने के बाद भी उसके घर नहीं लौटने के कारण आरोपी मां ने ये कदम उठाया. 

ये पूरा मामला लातूर के श्यामनगर इलाके का है. पति के घर देर के कारण महिला का उससे विवाद हो गया. इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद आरोपी मां अश्विनी चौगुले ने 18 महीने की बेटी नंदिनी पर चाकू से लगातार वार करके उसकी हत्या कर दी. मेडिकल में महिला पूरी तरह से फिट घोषित मिली है. 21 जनवरी को मृतक बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस ने आरोपी मां अश्विनी चौगुले को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया.

बेटे ने देखी कातिल मां की हरकत 

इसके बाद उसे 30 घंटे तक सरकारी अस्पताल में मनोचिकित्सकों की निगरानी में रखा गया. जांच के बाद विशेषज्ञों ने उसे मानसिक रूप से फिट घोषित किया, जिसके चलते कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मूल रूप से हासेगांव के रहने वाले यह दंपती बेहतर भविष्य के सपनों के साथ लातूर आए थे. परिवार का गुजारा चलाने के लिए पिता विक्रम चौगुले रात भर गन्ने के ट्रैक्टर पर मेहनत करते थे. बताया जा रहा है की चार साल का बेटा राजवीर उस वक्त वहीं था, अपनी छोटी बहन की हत्या अपनी ही मां के हाथों खुली आंखों से देखता रहा.

घटना की नृशंसता को देखते हुए पुलिस ने आशंका जताई थी कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होगी. इसी कारण उसे 30 घंटे तक मनोचिकित्सकों की निगरानी में आरोपी को रखा गया. हालांकि जांच में मानसिक असंतुलन के कोई ठोस संकेत नहीं मिले और उसे फिट घोषित कर दिया गया. इस प्रकरण में पिता विक्रम चौगुले ने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com