Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र कोरोनावायरस की मार से सबसे ज्यादा प्रभावित है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 394 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि 18 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मामले 6817 हो गए हैं और यहां मौत का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है. यहां अब तक कुल 301 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है.
अगर मुंबई की बात करें तो अकेले मुंबई में पिछले 24 घंटों में 242 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है. इस तरह इस महानगर में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 4447 हो गई है जबकि शहर में 178 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत की कोरोनावायरस के खिलाफ जंग जारी है, कुछ राज्यों में राहत जरूर मिली है लेकिन कई ऐसे राज्य हैं जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच चुकी है. शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23452 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1752 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 723 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4814 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं