विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2019

महाराष्‍ट्र में तीन साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंच नोंच कर मार डाला

तीन साल का नन्हा आयुष प्रजापति शहर के मंगलगेट इलाके में अपने घर के नजदीक खेल रहा था तभी पांच कुत्तों के झुंड़ ने उस पर हमला कर दिया.

महाराष्‍ट्र में तीन साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंच नोंच कर मार डाला
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
अहमदाबाद:

महाराष्ट्र के अहमदनगर में आवारा कुत्तों ने तीन वर्षीय एक बच्चे को नोंच-नोंच कर मार डाला. नगर निगम के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह घटना शुक्रवार सुबह की है. तीन साल का नन्हा आयुष प्रजापति शहर के मंगलगेट इलाके में अपने घर के नजदीक खेल रहा था तभी पांच कुत्तों के झुंड़ ने उस पर हमला कर दिया. अहमदनगर नगर निगम (एएमसी) के अधिकारी ने बताया कि बच्चे को उसके माता-पिता और पड़ोसियों ने कुत्तों से छुड़ाया और सरकारी अस्पताल ले गये.

घटना में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था. उन्होंने बताया कि पुणे के ससून सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाते समय बच्चे ने शाम चार बजे के करीब दम तोड़ दिया. एएमसी ने बच्चे के परिवार को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरों की जांच के आदेश दिए गए हैं.

VIDEO: आवारा कुत्तों के हमले में घायल हुईं अभिनेत्री, CCTV में कैद हुई घटना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com