विज्ञापन

नासिक में तेंदुओं का आतंक: रिहायशी इलाकों में बढ़ी दहशत, कई इलाके बने हॉट स्‍पॉट 

पिछले कुछ समय में नासिक में तेंदुओं के हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें किसानों की मौत और बच्चों को उठा ले जाने के मामले शामिल हैं. इसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है.

नासिक में तेंदुओं का आतंक: रिहायशी इलाकों में बढ़ी दहशत, कई इलाके बने हॉट स्‍पॉट 
  • नासिक के कई कुछ रिहाइशी इलाकों में तेंदुओं को देखा गया है. इसके कारण आम लोगों में दहशत है.
  • यहां तेंदुओं के हमले की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें किसानों की मौत और बच्चों को उठा ले जाने के मामले हैं.
  • तेंदुओं के खुलेआम रिहाइशी इलाकों में घूमने की घटनाएं लगातार सीसीटीवी में कैद हो रही हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई :

देश के कई इलाकों में तेंदुए अब रिहाइशी इलाकों में नजर आ रहे हैं. नासिक में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला है, जहां के कुछ रिहाइशी इलाकों में तेंदुओं को देखा गया है. नासिक के सिन्‍नर और निफाड़ जैसे इलाकों में तेंदुए का आतंक है. पिछले कुछ समय में नासिक में तेंदुओं के हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें किसानों की मौत और बच्चों को उठा ले जाने के मामले शामिल हैं. इसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है. तेंदुओं के खुलेआम रिहाइशी इलाकों में घूमने की घटनाएं लगातार सीसीटीवी में कैद हो रही हैं. 

तेंदुओं के हमलों से निपटने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने आधुनिक तकनीक और सामुदायिक भागीदारी से समस्या का समाधान खोजने के लिए एक नई पहल शुरू की है. 

Latest and Breaking News on NDTV

वन विभाग ने एक तेंदुए को पकड़ा 

नासिक के सातपुर रोड परिसर और गंगापुर रोड/महात्मा नगर जैसे रिहायशी इलाकों में शुक्रवार को घुसे एक तेंदुए को वन विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद बेहोश करके पकड़ा. 

Latest and Breaking News on NDTV

नासिक में तेंदुए लगातार रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं, लेकिन वन विभाग पिंजरे लगाने और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें पकड़ने और सुरक्षित जंगल में भेजने का काम सक्रिय रूप से कर रहा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com