- पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिंग
- अंतिम संस्कार में जा रहे थे साधु
- कुमार विश्वास ने की कार्रवाई की मांग
महाराष्ट्र के पालघर (Palghar Mob Lynching Case) में साधुओं की मॉब लिंचिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर इंसाफ की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी इस घटना पर दुख और गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि यह घटना महाराष्ट्र सरकार के माथे पर कलंक है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले.
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र शासन के माथे पर कलंक है पालघर की लोमहर्षक घटना! छत्रपति महाराज शिवाजी की धरा पर मित्रता-शत्रुता से उपर उठ चुके साधुओं को अगर उन्मादी जाहिल भीड़ घेर कर मार दें तो यह उस ऐतिहासिक परम्परा पर धब्बा है जिसमें शत्रुपक्ष की महिलाओं तक को आदर दिया जाता है. भीषण दंड मिले.'
महाराष्ट्र शासन के माथे पर कलंक है #Palghar की लोमहर्षक घटना ! छत्रपति महाराज शिवाजी की धरा पर मित्रता-शत्रुता से उपर उठ चुके साधुओं को अगर उन्मादी जाहिल भीड़ घेर कर मार दें तो यह उस ऐतिहासिक परम्परा पर धब्बा है जिसमें शत्रुपक्ष की महिलाओं तक को आदर दिया जाता है????
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 19, 2020
भीषण दंड मिले????
बताते चलें कि महाराष्ट्र के पालघर में बीते गुरुवार की देर रात ग्रामीणों में तीन लोगों को चोर समझा और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. तीनों मृतक मुंबई के कांदिवली से सूरत अपने एक मित्र के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे. उनकी पहचान 35 वर्षीय सुशीलगिरी महाराज, 70 वर्षीय चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी और 30 वर्षीय निलेश तेलगड़े के तौर पर की गई. निलेश उनका ड्राइवर था. बताया जा रहा है कि कासा पुलिस थाने के गडचिंचले के ग्रामीणों ने गुरुवार की रात पहले उनकी कार रोकी, फिर पत्थरों और कोयते से निर्मम हत्या कर दी.
पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले में 110 लोगों को हिरासत में लिया था. मामले की जांच की जा रही है. अभिनेता जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'पालघर लिंचिंग के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं कि हम लोगों में इंसानियत बाकी है तो माफ कीजिए, मैं आपकी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता. इस देश को आप लोगों ने नफरत से जला दिया है. पर घबराइये नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे, देश को बचाने के लिए.'
VIDEO: पालघर मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने की आरोपियों की पहचान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं