विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2017

ठाणे इमारत हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हुई, 9 लोग घायल

महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार को गिरी इमारत में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.

ठाणे इमारत हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हुई,  9 लोग घायल
प्रतीकात्मक फोटो
  • ठाणे इमारत हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हुई
  • इस हादसे में 9 लोग घायल भी हुए
  • शनिवार को मलबे से एक महिला का शव बाहर निकाला गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार को गिरी इमारत में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. शनिवार तड़के मलबे से एक महिला का शव बाहर निकाला गया, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई. शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि महिला का शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. शुक्रवार को 18 वर्षीया रुक्सा अहमद खान के शव को मलबे से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गई तीन-मंजिला इमारत

इसके अलावा, महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने की घटना में नौ लोग घायल हुए हैं. ठाणे की आपदा प्रबंधन इकाई के मुताबिक, सात साल पुरानी इमारत 'ताहिर दिन्जोर' शुक्रवार को सुबह लगभग नौ बजे ढह गई थी. कुछ घायलों को इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जबकि बाकी को ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें:  बेंगलुरु में इमारत गिरने से 7 लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

महाराष्ट्र के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार शाम को अस्पताल जाकर घायलों से मिले और चिकित्सकों से उनकी सेहत के बारे में हालचाल जाना. ऐसा माना जा रहा है कि अभी मलबे में कुछ और लोग भी फंसे हो सकते हैं और शनिवार सुबह दूसरे दिन भी बचाव कार्य जारी रहा.

VIDEO: बेंगलुरु में दो मंजिला इमारत गिरी, 5 की मौत
ठाणे और भिवंडी दमकल विभाग की दो टीमें, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की दो टीमें और इसके साथ ही 60 और कर्मचारी बचाव कार्यो में लगे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com