विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2017

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर कारोबारी से 6 करोड़ की रंगदारी की मांग

उनकी शिकायत पर पुलिस ने जबरन वसूली और भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने का मामला दर्ज कर लिया है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर कारोबारी से 6 करोड़ की रंगदारी की मांग
दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर मुंबई में पैसा उगाही का धंधा खूब फल-फुल रहा है. मुंबई में एक कारोबारी ने शिकायत की है कि कुछ लोग ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम के नाम पर उससे छह करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की. उनकी शिकायत पर पुलिस ने जबरन वसूली और भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने का मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक 59 वर्षीय अंधेरी निवासी कारोबारी अली सिद्दीकी के पास वसई के वलिव इलाके में पांच एकड़ भूमि है. पालघर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तिलक राज रोशन ने बताया, 'कुछ लोगों ने इस साल जून में भूमि पर कब्जा कर लिया और सिद्दीकी ने जब उसे खाली करने को कहा तो समूह ने रंगदारी के रूप में रुपये की मांग की.' 

यह भी पढ़ें - अपने इकलौते बेटे की वजह से डिप्रेशन में है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पढ़िए क्या है वजह

रोशन के मुताबिक सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि समूह ने दाऊद इब्राहीम के लिए पांच करोड़ रुपये और अपने लिए एक करोड़ रुपये की मांग की. अधिकारी ने बताया, 'शिकायत के आधार पर हमने अब्दुल अग्वान, अनीज सिंह, अब्दुल इब्राहीम, मोहम्मद नागोरी, शहराबुद्दीन शेख सहित समूह के सदस्यों के खिलाफ जबरन वसूली और भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है.'

VIDEO: दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया जारी (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com