विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2018

पुणे में साइबर लूट: कॉसमॉस बैंक मुख्यालय का डेटा हैक कर 94 करोड़ की लूट

पुणे में गणेश खिंड में कॉसमॉस बैंक मुख्यालय का डाटा हैक कर 94 करोड़ 42 लाख की चोरी का मामला सामने आया है.

पुणे में साइबर लूट: कॉसमॉस बैंक मुख्यालय का डेटा हैक कर 94 करोड़ की लूट
फाइल फोटो
  • 94 करोड़ 42 लाख की चोरी का मामला सामने आया है
  • पुणे के चतुरश्रृंगि पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है
  • हांगकांग की एएलएम ट्रेडिंग लिमिटेड कंपनी को आरोपी बनाया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: पुणे में गणेश खिंड में कॉसमॉस बैंक मुख्यालय का डाटा हैक कर 94 करोड़ 42 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. पुणे के चतुरश्रृंगि पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

साइबर क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए बिहार पुलिस बनाएगी ‘साइबर सेनानी’ समूह

इस मामले में हांगकांग की एएलएम ट्रेडिंग लिमिटेड कंपनी को आरोपी बनाया गया है. पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, बैंक के मुख्यालय के सर्वर को हैक कर वीसा और रूपी डेबिट कार्ड की जानकारी चुराकर विदेशों में तकरीबन 12 हजार बार ट्रांजेक्शन 78 करोड़ निकाल लिए गए.

सरकार ने कहा, घरेलू कंपनियों के साइबर सुरक्षा उत्पादों को सार्वजनिक खरीद में दें तरजीह

इसके अलावा भारत में भी 2849 बार ट्रांजेक्शन कर 2 करोड़ 50 लाख रुपये निकाले गए. कुल मिलाकर 94 करोड़ 42 लाख की साइबर चोरी हुई है.  ये साइबर डकैती 11 अगस्त को दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे के दौरान हुई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com