विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2025

टूर पैकेज के नाम पर साइबर ठगी का भंडाफोड़, विदेशी गैंग को देते थे भारतीयों के बैंक खातों की जानकारी

शिकायतकर्ता उत्तर मुंबई का निवासी है, जिसे हाल ही में एक ऑनलाइन निवेश घोटाले में करीब ₹20 लाख की चपत लगी. आरोपी खुद को शेयर ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताकर पीड़ित से बैंक की संवेदनशील जानकारी ले गए थे.

टूर पैकेज के नाम पर साइबर ठगी का भंडाफोड़, विदेशी गैंग को देते थे भारतीयों के बैंक खातों की जानकारी

मुंबई की उत्तर प्रादेशिक साइबर पुलिस ने एक नई ऑनलाइन ठगी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें टूर पैकेज के बहाने लोगों के बैंक खाते की जानकारी लेकर करोड़ों की साइबर ठगी की जा रही थी. इस मामले में दो आरोपियों – मूकबशीर हिदायतुल्ला राहतकीकर और सूरज खेडकर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों के संपर्क में थे और भारतीय बैंक खातों की जानकारी उन्हें मुहैया कराते थे.

शिकायतकर्ता उत्तर मुंबई का निवासी है, जिसे हाल ही में एक ऑनलाइन निवेश घोटाले में करीब ₹20 लाख की चपत लगी. आरोपी खुद को शेयर ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताकर पीड़ित से बैंक की संवेदनशील जानकारी ले गए थे. इसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और साइबर सेल ने जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि पीड़ित के पैसे कई अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे, जिनमें से दो खाते मूकबशीर और सूरज के नाम पर खोले गए थे. इन दोनों को पुणे के कात्रज और अहिल्यानगर से हिरासत में लिया गया.

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि महाबलेश्वर निवासी मूकबशीर लोगों को पुणे और महाबलेश्वर के रिसॉर्ट्स में 2–3 दिन की मुफ्त छुट्टियों का झांसा देता था. टूर पैकेज बुकिंग के नाम पर वह लोगों से बैंक खाता जानकारी हासिल करता और फिर उसी का इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड के लिए करता था. इस जाल में कई लोग फंस चुके हैं.

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह लोगों से कमीशन पर बैंक खाता खुलवाता था और फिर वह खाता विदेशी साइबर ठगों को सौंप दिया जाता था. इन खातों के जरिए ठगी की रकम इधर-उधर भेजी जाती थी. मूकबशीर की सीधी बातचीत एक अंतरराष्ट्रीय फ्रॉडस्टर से होती थी, जो कंबोडिया में सक्रिय है. आरोप है कि मूकबशीर इन खातों से नगद पैसे निकालता और सूरज खेडकर की मदद से विदेश भेजता था. दोनों को इसके बदले मोटा कमीशन मिलता था. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com