विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2025

ठगी का नया तरीका, ऑनलाइन क्लीनिंग सर्विस के बहाने मुंबई की महिला को लगाया चूना

अगले दिन जब महिला किसी और काम से बैंक पहुंची, तो उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट से 99 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है.

ठगी का नया तरीका, ऑनलाइन क्लीनिंग सर्विस के बहाने मुंबई की महिला को लगाया चूना
मुंबई पुलिस ने इस फ्रॉड को “ठगी का नया तरीका” करार दिया है.
मुंबई:

मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके से एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला से केवल 9 रुपये का मामूली ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा कर ठगों ने उसके बैंक खाते से पूरे 99,000 रुपये उड़ा लिए. यह धोखाधड़ी ‘ऑनलाइन क्लीनिंग सर्विस' के नाम पर की गई, जिसमें पीड़िता को एक फर्जी मोबाइल एप डाउनलोड करवाया गया.  पीड़िता, जो पेशे से डायबिटीज एजुकेटर हैं, अपने ऑफिस की सफाई के लिए ऑनलाइन सर्विस खोज रही थीं. इंटरनेट पर सर्च करने के दौरान उन्हें “अर्बन क्लब” नामक क्लीनिंग सर्विस दिखी. उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया और महिला को एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा.

कॉलर ने एप इंस्टॉल करवाने के बाद पहले 600 रुपये और फिर 9 रुपये की मामूली पेमेंट करने को कहा. महिला ने जैसे ही 9 रुपये का UPI ट्रांजेक्शन किया, उसके मोबाइल और बैंकिंग सिस्टम पर ठगों ने नियंत्रण पा लिया.

बैंक पहुंचते ही हुआ बड़ा खुलासा

अगले दिन जब महिला किसी और काम से बैंक पहुंची, तो उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट से 99 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है. उन्होंने तत्काल ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ BNS और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

मुंबई पुलिस की चेतावनी: यह है ठगी का नया तरीका

मुंबई पुलिस ने इस फ्रॉड को “ठगी का नया तरीका” करार दिया है, जिसमें बेहद मामूली पेमेंट के जरिए यूजर की बैंकिंग जानकारी और डिवाइस एक्सेस हासिल किया जा रहा है/ एक बार एक्सेस मिलते ही साइबर ठग अकाउंट से बड़ी रकम ट्रांसफर कर रहे हैं.

पुलिस और साइबर सेल की अपील: रहें सतर्क

मुंबई पुलिस और साइबर सेल ने आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है:

कभी भी अनजान लिंक या एप डाउनलोड न करें
किसी के साथ ओटीपी या बैंक डिटेल्स शेयर न करें
केवल ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप स्टोर से ही एप्स डाउनलोड करें
किसी भी मामूली ट्रांजेक्शन को हल्के में न लें

साथ ही, यदि किसी को इस प्रकार की संदिग्ध कॉल या लिंक मिले, तो तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या 1930 साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com