
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दिवंगत बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके मोबाइल नंबर को धोखे से दूसरे सिमकार्ड पर चालू करने की साजिश का मामला सामने आया है. इस मामले में वांद्रे पुलिस ने दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी पर पहले से ही कई साइबर अपराध दर्ज हैं.
बाबा सिद्दीकी के मोबाइल नंबर
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बाबा सिद्दीकी के नाम पर मोबाइल नंबर को अन्य सिमकार्ड पर शुरू करवाने की कोशिश की, जिसका उद्देश्य फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी करना था. आरोपी ने इस काम के लिए दिवंगत नेता की पत्नी शेहज़ीन सिद्दीकी के नाम से एक फर्जी ई-मेल भेजा, जिसमें सिम एक्टिवेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीएसटी नंबर और परिवार की कंपनी का लेटरहेड तक इस्तेमाल किया गया था.
ई-मेल से खुला खेल
इस ई-मेल में बाबा सिद्दीकी के मोबाइल नंबर के आधिकारिक स्वामित्व को लेकर पूछताछ की गई थी, लेकिन जब टेलीकॉम कंपनी ने यह मेल डॉ. अर्शिया सिद्दीकी (बाबा सिद्दीकी की बेटी) को सीसी में भेजा, तब परिवार को इस साजिश का पता चला. डॉ. अर्शिया ने तत्परता दिखाते हुए वांद्रे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी मुंबई में दो अलग-अलग मामलों में आरोपी है, जिनमें से एक केस बोरीवली की कोर्ट नंबर 17 और दूसरा कोर्ट नंबर 37 (मुख्य दंडाधिकारी) में लंबित है. बोरीवली के केस में उसे पहले जमानत मिल चुकी है.
साजिश में और लोग तो शामिल नहीं..!
अब इस ताज़ा मामले में वांद्रे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319(2) (धोखाधड़ी), 62 (साजिश का प्रयास), 335 (झूठे दस्तावेज तैयार करना), 336(2) और 336(3) (दस्तावेजों की कूट रचना), तथा 340(2) (फर्जी इलेक्ट्रॉनिक रेकॉर्ड को असली बताना) के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस साजिश में और लोग भी शामिल थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं