
कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विवादित टिप्पणी कर वह चौतरफा घिर गए हैं. मुंबई की खार पुलिस ने कुणाल को उनके विवादित बयान मामले में दूसरा समन (Kunal Kamra Second Summoned) भेजा है. जबकि वह पहले समन पर अब तक पेश नहीं हुए हैं. कुणाल कामरा ने पहले समन को नज़रअंदाज़ करते हुए एक हफ़्ते का समय मांगा था. लेकिन उनको समय देने से इनकार कर दिया गया था. अब उनको दूसरा समन भेजा गया है. पुलिस हैबिटेट स्टूडियो से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है, ये जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है.
#BREAKING Mumbai's Khar Police issued a second summons to comedian Kunal Kamra over his controversial remarks case. Kamra skipped the first summons and requested a week's time, which was denied. Police continue questioning individuals linked to Habitat Studio: Mumbai Police pic.twitter.com/cbi3Zd4hsv
— IANS (@ians_india) March 26, 2025
बढ़ रही कुणाल कामरा की मुश्किलें
बता दें कि कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके बयान पर जहां शिवसेना गुस्से में है तो वहीं उनको राजनेता के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी और शिवसेना नेता उन पर हमलावर हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे कुणाल के पक्ष में उतर आए. उन्होंने मंगलवार को मांग की थी कि जिन लोगों ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादास्पद शो की रिकॉर्डिंग किए जाने वाले मुंबई स्टूडियो में तोड़फोड़ की उनसे उनकी हिंसक कार्रवाई से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा जाए.
क्या है कुणाल कामरा विवाद?
कुणाल कामरा ने मुंबई के 'द यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब' में अपने शो 'नया भारत' के दौरान एक गाना गाया था. इसमें फिल्म 'दिल तो पागल है' की पैरोडी के जरिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर उन्होंने कटाक्ष किया गया. उन्होंने बिना नाम लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया था. उनका ये वीडयो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ शवसैनिकों समेत तमाम नेताओं का गुस्सा उन पर फूट पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं