
- आज दिल्ली हाईकोर्ट और बंबई हाईकोर्ट दोनों को ही बम की धमकी मिली
- बंबई हाईकोर्ट को धमकी मिलने के बाद सभी सुनवाई स्थगित कर इमारत खाली कराई गई
- दिल्ली हाईकोर्ट को प्राप्त धमकी में दोपहर बाद जज चैंबर में धमाका करने की बात
दिन शुक्रवार. पहले दिल्ली हाई कोर्ट को बम की धमकी से लोगों के होश उड़े. इससके कुछ ही देर बाद देश की आर्थिक राजधानी में बॉम्बे हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली. कोर्ट की सभी सुनवाई स्थगित कर दी गईं और इमारत को खाली कराया गया. एक ही दिन देश की दो बड़े कोर्ट को इस तरह की धमकी मिलना क्या महज इत्तेफाक है या फिर इसके पीछे कोई साजिश. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

मुंबई मे आखिर हुआ क्या
बॉम्बे हाई कोर्ट प्रशासन को शुक्रवार को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला. इससे अदालत परिसर में अफरा-तफरी मच गई. न्यायाधीशों को मामलों में सुनवाई स्थगित करनी पड़ी. ईमेल मिलने के बाद हाई कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. एक अधिकारी ने कहा, ‘बॉम्बे हाई कोर्ट के आधिकारिक ई-मेल पते पर धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ. इसमें इमारत में बम विस्फोट की धमकी दी गई थी.' सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी हाई कोर्ट पहुंचे और सभी जजों, वकीलों, कर्मचारियों तथा विजिटर्स से एहतियात के तौर पर परिसर खाली करने को कहा गया. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट को भी बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला, जिसके बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों को वहां तलाशी अभियान शुरू करना पड़ा.
दिल्ली हाईकोर्ट को भी मिली धमकी

दिल्ली हाई कोर्ट में बम के मेल से अफरातफरी मच गई.
इससे पहले आज ही दिल्ली हाईकोर्ट को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें दोपहर बाद जज चैंबर में धमाका करने की बात कही गई थी. धमकी का जो मेल मिला उसमें दावा किया गया था कि कोर्ट परिसर में तीन बम प्लांट किए गए हैं. सूचना मिलते ही यहां भी पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और सतर्क हो गई. दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू किया, हालांकि अब तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है.

धमकीवाले मेल में क्या धमकी दी
दिल्ली पुलिस लिखे गए ईमेल में कहा गया है, "उदाहरण के तौर पर शुक्रवार को आपके दिल्ली हाईकोर्ट में धमाका पिछले झांसों का संदेह दूर कर देगा, दोपहर के तुरंत बाद जज चैंबर में धमाका होगा." ईमेल में दावा किया गया कि तीन बम प्लांट किए गए हैं. दरअसल उनकी यह धमकी जुमे की नमाज के संदर्भ में दी गई है. ईमेल में स्थान के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन कोर्ट का जिक्र है. इस ईमेल में राजनीतिक साजिश का भी जिक्र है, जिसमें पाकिस्तान की आईएसआई, कुछ व्यक्तियों और राजनीतिक परिवारों को निशाना बनाने की योजना बताई गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं