विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2018

महाराष्‍ट्र: अहमदनगर जिले में कुरियर के पार्सल में धमाके में दो घायल, जांच में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले में पार्सल में हुए धमाके में दो लोग घायल हो गए

महाराष्‍ट्र: अहमदनगर जिले में कुरियर के पार्सल में धमाके में दो घायल, जांच में जुटी पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले में पार्सल में हुए धमाके में दो लोग घायल हो गए. घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है. धमाका शहर के बीचों-बीच मालीवाड़ा इलाक़े की एक कूरियर कंपनी में हुआ. धमाका इतना ज़ोरदार था कि आसपास की इमारतें भी हिल गईं. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैय. ATS और NIA भी मामले की जांच कर रही है. 

बताया जा रहा है कि धमाके में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी भी उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

पेरिस : आईएमएफ दफ्तर में फटा पार्सल बम, महिला घायल

बता दें कि पार्सल में धमाकों से जुड़ीं ऐसी कई खबरें मीडिया में समय-समय पर आती रहती हैं. पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष यानी आईएमएफ के मुख्यालय में पार्सल धमाके में एक महिला घायल हो गई थी. बताया गया था कि उस पार्सल में बम था और वह आईएमएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी को भेजा गया था. 

VIDEO: सीसीटीवी में कैद हुआ कातिल?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com