विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2018

उस्मानाबाद-लातूर-बीड विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के सुरेश धस बने विजेता 

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद-लातूर-बीड विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश धस ने बाजी मारी है.

उस्मानाबाद-लातूर-बीड विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के सुरेश धस बने विजेता 
बीजेपी के सुरेश धस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अशोक जगदाले को 74 मतों से हराया.
मुंबई: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद-लातूर-बीड विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश धस ने बाजी मारी है. सुरेश धस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अशोक जगदाले को 74 मतों से हराया. गौरतलब है कि विधान परिषद चुनाव में कुल 1 हजार 4 वोट पड़े. इसमें से सुरेश धस को 526 तो अशोक जगदाले को 452 मत मिले. अशोक जगदाले ने हार के लिए कांग्रेस पर विश्वासघात का आरोप लगाया है. जबकि विजयी उमीदवार सुरेश धस ने सभी के साथ मिलने का दावा किया है. इस चुनाव परिणाम से ग्राम विकास मंत्री पंकजा मुंडे का कद बढ़ा है. जबकि उनके धुर विरोधी और विधान परिषद में विरोधी दल नेता धनंजय मुंडे को झटका लगा है. क्योंकि चुनाव के पहले पंकजा मुंडे के समर्थक रमेश कराड को एनसीपी का  टिकट देकर बड़ा झटका दिया था, लेकिन बाद में अचानक रमेश कराड ने अपना नाम वापस ले लिया था. मजबूरन एनसीपी को निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे ने पहले महागठबंधन में रुचि दिखाई, फिर बयान से पलटे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com