विज्ञापन

आधार, पैन... सब फर्जी! बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर गुरु मां की क्राइम कुंडली, 30 साल से मुंबई में जमा रखा है डेरा

मुंबई पुलिस ने एक किन्‍नर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 30 सालों से फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर भारत में 'गुरु मां' बनकर रह रही थी. किन्‍नर ज्‍योति ने भारत में रहते हुए काफी पैसा जुटाया और उसे प्रॉपर्टी में निवेश किया है.

आधार, पैन... सब फर्जी! बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर गुरु मां की क्राइम कुंडली, 30 साल से मुंबई में जमा रखा है डेरा
30 साल से फर्जी दस्तावेज पर मुंबई में रह रही थी बांग्लादेशी ट्रांसजेंडरों की गुरु मां
  • मुंबई पुलिस ने बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर ज्योति उर्फ गुरु मां को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में पकड़ा है
  • ज्योति का असली नाम बाबू अयान खान है और वह पिछले 30 सालों से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड पर रही थी
  • पुलिस की जांच में पता चला कि ज्योति के खिलाफ मुंबई के कई थानों में कई मामले पहले से दर्ज हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई... सब दस्‍तावेज फर्जी! इन्‍हीं फर्जी दस्‍तावेजों के दम पर एक बांग्‍लादेशी किन्‍नर पिछले 30 साल से भारत में रह रही थी. भारत के किन्‍नरों में उसे 'गुरु मां' कहा जाता है. सैकड़ों किन्‍नर उनके साथ जुड़े हुए हैं. आखिरकार, गुरु मां मुंबई पुलिस के हत्‍थे चढ़ गई है. मुंबई पुलिस ने बताया कि ज्योति नाम की एक ट्रांसजेंडर, जिसे गुरु मां के नाम से भी जाना जाता है, पिछले 30 सालों से फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से भारत में रह रही थी. 

मुंबई पुलिस को भी एक बार दे दिया था गच्‍चा!
 

मुंबई पुलिस ने बताया, ज्योति का असली नाम बाबू अयान खान है. पिछले कुछ महीनों में जब मुंबई पुलिस अवैध रूप से भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ रही थी, तब उसके कुछ साथियों को शिवाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस दौरान ज्योति को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज मौजूद होने के कारण उसे छोड़ दिया गया. ऐसे में ज्‍योति को लगा कि पुलिस से उसका पीछा छूट गया, लेकिन ऐसा था नहीं. 

किन्‍नर ज्‍योति की क्राइम कुंडली

पुलिस ने ज्‍योति को छोड़ जरूर दिया था, लेकिन उसकी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी थी. पुलिस ने जांच करने के बाद पाया कि ज्योति ने भारत का बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज जो दिये हैं, वो सभी फर्जी हैं. सभी सबूत जुताने के बाद ज्‍योति को गिरफ्तार कर लिया गया. ज्‍योति की जब पूरी कुंडली पुलिस के सामने आई तो पता चला कि ज्योति के खिलाफ शिवाजी नगर, नारपोली, देवनार, ट्रॉम्बे और कुर्ला पुलिस स्टेशनों में अन्य मामले भी दर्ज हैं. 

ज्‍योति किन्‍नर के पास 20 से ज्‍यादा घर

किन्‍नर ज्‍योति ने भारत में रहते हुए काफी पैसा जुटाया और उसे प्रॉपर्टी में निवेश किया है. उसके पास मुंबई में लगभग 20 से अधिक घर हैं. ये घर रफीक नगर, गोवंडी और अन्य इलाकों में हैं. इन इलाकों में उसके कुछ फॉलोअर भी हैं, जो उसे गुरु मां के रूप में जानते हैं. जानकारी के मुताबिक, 24 मार्च को शिवाजी नगर पुलिस ने रफीक नगर से कुछ बांग्लादेशी ट्रांसजेंडरों को गिरफ्तार किया था, इसी दौरान ज्योति के दस्तावेज़ भी चेक किए गए थे. फिलहाल पुलिस ने पासपोर्ट अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत अयान खान उर्फ ज्योति उर्फ गुरु मां को गिरफ्तार कर लिया है. 

ये भी पढ़ें :- प्रीति किन्नर को टिकट मिलते ही शुरू हुआ विवाद, जन सुराज के नेता ही खोलने लगे 'पोल'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com