
मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पॉश इलाके पाली हिल की एक हाई-प्रोफाइल बिल्डिंग ‘संधू पैलेस' में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने हंगामा और तोड़फोड़ की. इस बिल्डिंग में अभिनेत्री कृति सेनन, अभिनेता जावेद जाफरी समेत कई बॉलीवुड हस्तियां और कारोबारी रहते हैं. आरोपी ने इमारत की लिफ्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया और अंदर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए. साथ ही CCTV कैमरों के सामने आपत्तिजनक और मजाकिया इशारे भी करता दिखा.
इस घटना की शिकायत खार पुलिस स्टेशन में की गई है और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्यायदंड संहिता (BNS) की धारा 324(2) और 324(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घटना 19 जून की रात करीब 1 बजे संधू पैलेस हाउसिंग सोसाइटी में घटी. शिकायत सोसाइटी के सिक्योरिटी मैनेजर उमेश सराटे (36) ने दर्ज करवाई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार- मामले में आरोपी एक पीली कार से गेट नंबर-1 से सोसाइटी परिसर में दाखिल हुआ. जब गार्ड ने उसे रोका तो आरोपी ने कहा कि वह 17वीं मंजिल पर एक फ्लैट में जा रहा है. गार्ड को पहले ही फ्लैट मालिक से निर्देश मिला था कि मिलने आने वालों को सीधे अंदर भेजा जाए, इसलिए आरोपी को अंदर जाने दिया गया.
गार्ड ने वॉकी-टॉकी पर यह जानकारी दी और आरोपी से कार बेसमेंट 2 में पार्क करने को कहा गया, लेकिन उसने बेसमेंट 1 में ही कार पार्क की मगर दूसरे गार्ड ने सही जगह बताई, जिसके बाद आरोपी ने बेसमेंट 2 में कार पार्क कर दी. आरोपी ने चाबी गार्ड को देकर कहा कि उसे टॉयलेट जाना है.
जब आरोपी वापस लौटा तब उसने गार्ड को कहा कि उसे 14वीं मंजिल पर जाना है. गार्ड ने एक्सेस कार्ड मांगा और इंटरकॉम पर कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद आरोपी ने फिर कहा कि उसे 17वीं मंजिल पर ही जाना है. लगातार बदलते बयानों पर शक होने पर गार्ड ने अन्य सुरक्षा कर्मियों को बुलाया और उसे सोसाइटी से बाहर कर दिया गया.
अगली सुबह जब सोसाइटी की लिफ्ट बंद पाई गई, तब पूरा मामला खुला. CCTV फुटेज खंगालने पर सामने आया कि आरोपी ने लिफ्ट के अंदर बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए थे और कैमरे के सामने अशोभनीय इशारे भी किए. पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए आरोपी की पहचान कर ली है. फिलहाल वह एक अस्पताल में भर्ती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं