महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में चिखली रोड के पास एक बस में आग लगने की घटना सामने आई है. यह बस एक शादी में गई थी और शादी का दहेज लेकर चंद्रपुर से बुलढाणा लौट रही थी. इसी बस के अंदर दूल्हा और दुल्हन समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.
महाराष्ट्र के बुलढाणा में चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग#Maharashtra | #Fire pic.twitter.com/c09g61Zh8n
— NDTV India (@ndtvindia) June 25, 2024
बस जब शादी से वापस घर की ओर जा रही थी तभी बस के अंदर से आग का धुंआ निकलने लगा और इस वजह से बस को रोड के साइड में खड़ा कर दिया गया. इसके बाद फटाफट बस को खाली भी करा लिया गया लेकिन इसी बीच बस ने आग पकड़ ली जिस वजह से दुल्हन का सारा सामान जलकर खाक हो गया. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह 4 बजे हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं