विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2020

कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले महाराष्ट्र पुलिसकर्मियों के परिवार को दिए जाएंगे 65-65 लाख रुपए

महाराष्ट्र में गुरुवार तक कोरोना वायरस के कारण कम से कम 31 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले महाराष्ट्र पुलिसकर्मियों के परिवार को दिए जाएंगे 65-65 लाख रुपए
नागपुर:

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे. देशमुख ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि संक्रमण के कारण मारे गए हर पुलिसकर्मी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण मारे गए हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए दिए जाएंगे.

महाराष्ट्र में गुरुवार तक कोरोना वायरस के कारण कम से कम 31 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में इस समय 5,60,303 लोग पृथक-वास में रह रहे है. एक विज्ञप्ति में मंत्री के हवाले से बताया गया कि राज्य में अब तक 80,229 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 2,849 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई में कई तरह की हिदायतों के साथ ऑड-ईवन के तहत खुलीं दुकानें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com