विज्ञापन

ये सिर्फ तस्वीर नहीं... नक्सलियों के खात्मे का सबूत, पहली बार गांव में पड़े कलेक्टर के कदम, फिर क्या हुआ?  

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित रहे गोगुंडा गांव में पहली बार प्रशासन की टीम पहुंची. कलेक्टर अमित कुमार और पुलिस प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि जिस गांव में कभी डर, हिंसा और सन्नाटा था, वहां अब विकास की हलचल दिखाई दे रही है.

ये सिर्फ तस्वीर नहीं... नक्सलियों के खात्मे का सबूत, पहली बार गांव में पड़े कलेक्टर के कदम, फिर क्या हुआ?  
Chhattisgarh Naxal News: गोगुंडा गांव में इतिहास में पहली बार पहुंची प्रशासन की टीम.

Naxal Free Village: केंद्र सरकार की ओर से नक्सलियों के खात्मे की तारीख मार्च, 2026 तय की गई है. लेकिन, छत्तीसगढ़ में इसका असर पिछले कुछ महीनों से दिखाई दे रहा है. इसकी ताजा तस्वीर प्रदेश के सुकमा जिले से सामने आई है, जो घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बसे गोगुंडा गांव की हैं. ये पहाड़ी गांव आजादी के बाद से नक्सल हिंसा के कारण मुख्यधारा से कटा रहा. यहां न सड़क थी, न स्वास्थ्य सुविधाएं और न ही सरकार की योजनाओं की पहुंच. अगर, कुछ था तो गरीबी, नक्सली और हिंसा. लेकन, अब यहां के हालात धीरे-धीरे बदल रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल, गोगुंडा में सुरक्षा कैंप की स्थापना के बाद पहली बार गांव तक प्रशासन की सीधी पहुंच शुरू हुई है. हाल ही में पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम गांव पहुंची और ग्राउंड जीरो पर उतरकर हालात का जायजा लिया. आजादी के बाद से यह पहला मौका है, जब कोई कलेक्टर और प्रशासन की टीम यहां पहुंची हो. कलेक्टर अमित कुमार और एसपी के साथ पूरी प्रशासनिक टीम गांव में कोतहूल मच गया. अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और लंबे समय से चली आ रही उनकी समस्याओं को सुना.

Latest and Breaking News on NDTV

अफसरों ने दी योजनाओं की जानकारी 

नक्सली हिंसा के डर से अब तक शासन की योजनाओं से वंचित रहे ग्रामीणों को अधिकारियों ने राशन, स्वास्थ्य, पीने के पानी, शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी दी गई. केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना समेत अन्य जनहितकारी योजनाओं के बारे में भी उन्हें बताया गया. अफसरों ने ग्रामीणों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.

कागज के टुकड़े से हत्या का खुलासा, स्निफर डॉग पहुंचा 'बादाम' के ठिकाने, 50 बीघा जमीन के लिए बुजुर्ग का भतीजे-नाती ने काटा था गला

Latest and Breaking News on NDTV

दिखाई दे रही विकास की हलचल 

ऐसे में यही कहा जा सकता है कि जिस गांव में कभी डर, हिंसा और सन्नाटा था, वहां अब विकास की हलचल दिखाई दे रही है. यह विकास इस गांव और यहां रहने वाले लोगों के लिए ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ के लिए भी जरूरी है. क्योंकि गांवों के विकास के बिना प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता.  

देश के तीन विभागों के बीच दो MOU, सिंधिया बोले- 17.5 करोड़ किसानों को होगा फायदा, 'दीदियों' को लेकर भी कही बड़ी बात 

कलेक्टर बोले- नए सिरे से संवारा जाए गोगुंडा 

कलेक्टर अमित कुमार ने NDTV से बात करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि गोगुंडा को नए सिरे से संवारा जाए. स्वास्थ्य, शिक्षा और राशन जैसी जरूरी सुविधाएं हर हाल में गांव तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासन पूरी गंभीरता से काम करेगा.

बच्चे की आंखों की रोशनी के लिए अपनाया ईसाई धर्म, 20 साल बाद भी नहीं लौटी, बागेश्वर महाराज ने कराई परिवार की घर वापसी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com