एसपी (सिटी) मुकुल द्विवेदी (बाएं) तथा थानाध्यक्ष संतोष यादव का फाइल फोटो...
मथुरा:
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दो दिन पूर्व सैकड़ों करोड़ की सरकारी संपत्ति पर कब्जा जमाए बैठे लोगों से मुठभेड़ में मारे गए पुलिस के शहीद अधिकारियों एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी तथा थानाध्यक्ष संतोष यादव के आश्रितों की मदद के लिए पुलिस व प्रशासनिक महकमे के सभी छोटे-बड़े कर्मचारियों ने अपने वेतन से कुल 76-76 लाख की मदद देने का निर्णय किया है।
पढ़ें- मथुरा कांड का मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव मारा गया, यूपी पुलिस ने की पुष्टि
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अरुण कुमार सिंह ने बताया, 'सभी राजपत्रित अधिकारी 7 दिन, उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी 5 दिन व जवान 3 दिन का वेतन अपने शहीद साथियों के आश्रितों के हाथ मजबूत करने के लिए देंगे।' इसी प्रकार जिला प्रशासन के भी अधिकारियों व कर्मचारियों ने निर्णय लेते हुए एक-एक दिन का वेतन 2 जून को जवाहर बाग में हुए खूनी संघर्ष में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों के आश्रितों को देंगे। यह जानकारी सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व राज्य की ओर से इन दोनों शहीदों के परिवारीजन को 50-50 लाख रुपये की सहायता, एक-एक सदस्य को नौकरी एवं असाधारण पेंशन की घोषणा की जा चुकी है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
पढ़ें- मथुरा कांड का मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव मारा गया, यूपी पुलिस ने की पुष्टि
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अरुण कुमार सिंह ने बताया, 'सभी राजपत्रित अधिकारी 7 दिन, उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी 5 दिन व जवान 3 दिन का वेतन अपने शहीद साथियों के आश्रितों के हाथ मजबूत करने के लिए देंगे।' इसी प्रकार जिला प्रशासन के भी अधिकारियों व कर्मचारियों ने निर्णय लेते हुए एक-एक दिन का वेतन 2 जून को जवाहर बाग में हुए खूनी संघर्ष में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों के आश्रितों को देंगे। यह जानकारी सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व राज्य की ओर से इन दोनों शहीदों के परिवारीजन को 50-50 लाख रुपये की सहायता, एक-एक सदस्य को नौकरी एवं असाधारण पेंशन की घोषणा की जा चुकी है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, मथुरा, एसपी मुकुल द्विवेदी, संतोष यादव, मथुरा पुलिस, मथुरा प्रशासन, जवाहर बाग, Uttar Pradesh, Mathura, SP Mukul Dwivedi, Santosh Yadav, Mathura Police, Mathura Administration