विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2016

लखनऊ : जाटों की तरह सविता सलमानी समाज को भी चाहिए अलग आरक्षण

लखनऊ : जाटों की तरह सविता सलमानी समाज को भी चाहिए अलग आरक्षण
प्रतीकात्मक फोटो
लखनऊ: हरियाणा में जाटों द्वारा अलग से आरक्षण की मांग को लेकर छेड़े गए आंदोलन की तर्ज पर अब कई जातियां अलग आरक्षण की मांग करने लगी हैं। इसी कड़ी में सविता सलमानी समाज ने कर्पूरी ठाकुर फॉर्मूला को लागू करने और प्रजा जातियों को 15 प्रतिशत अलग से आरक्षण दिए जाने की आवाज उठाई है। इसके लिए समाज आगामी 28 फरवरी को समाज का राज्यस्तरीय सम्मेलन करने जा रहा है।

समाज के प्रदेश अध्यक्ष कृपा शंकर सविता ने बताया कि 28 फरवरी को नगर निगम के त्रिलोक नाथ हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में समाज के राजनीतिक हालात पर चर्चा के साथ-साथ शैक्षिक आर्थिक और सामाजिक समस्याओं पर विचार किया जाएगा। साथ ही लखनऊ में एक विशाल रैली भी की जाएगी। रैली की तारीख पर फैसला सम्मेलन में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में नगरपालिका क्षेत्र मंडी परिषद की दुकानों में प्रजा जातियों के नाम आवंटित किए जाने, भूमिहीन प्रजा जातियों को कृषि योग्य भूमि का पट्टा दिए जाने, प्रजाजातियों से बेगारी कराना बंद किए जाने और केंद्र और राज्य के सभी सेवाओं में 15 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा प्रजा जातियों के विकास के लिए एक आयोग का गठन किए जाने की मांग भी उठाई जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लखनऊ, जाट आरक्षण, सविता सलमानी समाज, अलग आरक्षण, Lucknow, Jat Reservation, Savita Salmani Society, Separate Reservation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com