विज्ञापन
This Article is From May 10, 2019

पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष की कार से नकदी बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच

पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार भारती घोष (Bharati Ghosh) के वाहन से एक लाख 13 हजार रुपए जब्त किया है. 

पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष की कार से नकदी बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने भारती घोष (Bharati Ghosh) के वाहन से एक लाख 13 हजार रुपए जब्त किये हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी की उम्मीदवार हैं पूर्व आईपीएस भारती घोष
पुलिस ने भारती घोष की कार से नकदी जब्त की
तीन घंटे हिरासत में रखा, मामले की जांच जारी
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार भारती घोष (Bharati Ghosh) के वाहन से एक लाख 13 हजार रुपए जब्त किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष (Bharati Ghosh) की कार को पश्चिम मिदनापुर जिले में पिंगला इलाके के मंगल बार में बृहस्पतिवार को करीब 11 बजे बीच रास्ते में रोका गया. घोष के वाहन से 1,13,815 रुपए बरामद किए गए. हमें सूचना मिली थी कि भारती घोष नकदी ले जा रही है. वाहन में और लोग भी थे। वह यह नहीं बता पाई कि वह नकदी क्यों ले जा रही थीं. हम मामले की जांच कर रहे हैं. आपको बता दें कि भारती घोष को जिला पुलिस ने करीब तीन घंटे हिरासत में रखा और उनसे पूछताछ की. 

BJP नेता ने दी TMC कार्यकर्ताओं को धमकी: होशियारी दिखाई तो यूपी से लोगों को बुलाकर 'कुत्ते की मौत मारूंगी'

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें पूछताछ के बाद देर रात करीब पौने तीन बजे पिंगला पुलिस थाने से जाने की अनुमति दी गई''. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि भारती घोष (Bharati Ghosh)  ‘मतदाताओं को प्रभावित' करने के लिए धन लेकर जा रही थीं।    घोष ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि वह निजी खर्चे के लिए राशि ले जा रही थीं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास केवल 50,000 रुपए थे. मेरी कार में मेरे संयोजक एवं चालक थे. मेरे संयोजक के पास 49,000 रुपए थे और चालक के पास 13,000 रुपए थे'. हालांकि चुनाव आयोग को अभी इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (इनपुट- भाषा से भी) 

ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, BJP प्रत्याशी भारती घोष को बंगाल में घुसने पर रोक लगाने से किया इनकार 

VIDEO: टीएमसी कार्यकर्ताओं को बीजेपी नेता की धमकी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: