विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2019

ग्राउंड रिपोर्ट: आखिर क्यों बनारस की गलियों में दुकानदारों ने लगाई तख्तियां- 'एक ही भूल कमल का फूल'

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बनारस में विश्वनाथ मंदिर की एक गली इन दिनों चर्चा में है. क्योंकि इस गली के दुकानदारों ने एक तख्ती लगा रखी है.

दुकानदारों ने लगाई तख्तियां- 'एक ही भूल कमल का फूल'

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बनारस में विश्वनाथ मंदिर की एक गली इन दिनों चर्चा में है. क्योंकि इस गली के दुकानदारों ने एक तख्ती लगा रखी है. तख़्ती बता रही है कि 2014 को ये लोग अपनी भूल मान रहे हैं. ये दुकानदार विश्वनाथ मंदिर के ढुंढिराज प्रवेश द्वार से छत्ता द्वार तक के बीच की गली के हैं जिनकी दुकाने चौड़ीकरण की वजह से तोड़ी जा रही हैं. बनारस में जब एनडीटीवी के संवाददाता ग्राउंड रिपोर्ट के लिए पहुंचे तो उन्होंने पाया कि 80 साल के परमेश्वर जी ने अपनी दुकान पर ये तख़्ती लगा रखी है. उन्होंने 45 साल के बेटे को खोया है. उन्हें अपने परिवार और चार बच्चों को पालना है. अकेला सहारा पूजा सामग्री की यही दुकान है. ढुंढिराज प्रवेश द्वार से छत्ता द्वार तक के बीच की गली की ये दुकान भी टूट रही है.

nfmjgl18

काशी मांगे सम्पूर्ण AIIMS: बारिश में भी हौसला बुलंद, सरकार बेपरवाह

दुकानदार परमेश्वर नाथ कहते हैं कि 'हमारा लड़का मर गया. अब परिवार का रोज़ी रोटी चलाना मुश्किल हो गया है. हमारा हांथ टूट गया और परेशानी बढ़ गई. यहां के लोगों से मदद लेकर दूकान खोल लेता हूं. दस बीस मिल जाता है. बस बाबा विश्वनाथ हैं जो चाहेंगे वही होगा.

ufalng3

दरअसल, इस गली में तकरीबन साठ से ज़्यादा दुकाने हैं जिन पर ये कहर टूटा है. ख़ास बात ये है कि ये दुकानें विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट में नहीं बल्कि विश्वनाथ मन्दिर विस्तारीकरण में टूट रही हैं. लिहाजा इनका मुवावज़ा भी अलग है. पर इन दुकानदारों को अपने मुवावजे से ज़्यादा अपने बेरोज़गार होने का दर्द है.

वाराणसी में पांच साल में विकास नहीं हुआ : तेजप्रताप यादव

वहीं, दुकानदार धीरज गुप्ता कहते हैं कि "जो रोज़गार देने वाली सरकार है, रोज़गार का दवा करने वाली सरकार है,  आज इस भवन को खरीद कर हम लोगों को बेदखल कर रही है. आगे जीविका का खतरा है. इसलिए हम लोग ये तख्ती लगाये हैं- 'एक ही भूल कमल का फूल'. हमारी मांग ये है कि हमारी दूकान सत्तर-अस्सी साल पुरानी है. इसके एवज़ में सरकार हमें रोज़गार के लिए दूकान उपलब्ध कराये जिससे हम रोज़गार कर सके.  

हालांकि बीजेपी नेता कह रहे हैं कि लोगों ने ये मकान अपनी इच्छा से दिए हैं और उन्हें उचित मुवावज़ा भी मिला फिर भी अगर कोई शिकायत है तो बात करेंगे. 

35dgscbo

25 अप्रैल को वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो, 26 को नामांकन करने से पहले करेंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन

प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता अशोक पाण्डेय कहते हैं कि "किसी का मकान छीना नहीं गया है. लोगों को उनके मकान का दुगना तिगुना छह गुना तक मुवावज़ा दिया गया है. लोगों ने कॉरिडोर बनाने के लिए स्वेच्छा से दिए हैं. दो चार दुकानदार जो एक ही भूल कमल का फूल लगाए हैं निश्चित तौर पर उनसे बातचीत की जायेगी. हालांकि, उनको भी उचित मुवावज़ा दिया गया है लेकिन निश्चित तौर पर उनसे बात करके कोई रास्ता निकला जाएगा जिससे उनकी रोज़ी रोटी की समस्या हल हो सके.'' बता दें कि इसके पहले विश्वनाथ कॉरिडोर में आने वाली गलियों की सैकड़ों दुकाने टूट चुकी हैं. 

VIDEO: क्या कारण है कि बनारस की गलियों में दिखीं बीजेपी विरोधी तख्तियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kashi Vishwanath Temple Corridor, Varanasi, Kashi Vishwanath Corridor Destruction, Shopkeepers, Loksabhapolls2019, लोकसभा चुनाव 2019, दुकानदार, एक ही भूल कमल का फूल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com