लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) नजदीक हैं और नेता प्रचार-प्रसार में लगे हैं. लोग भी चुनावी मूड में आ चुके हैं. इस बार कुल सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी. कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे. कई लोग ऐसे हैं जो अपने शहर से दूर जॉब या फिर पढ़ाई के कारण दूसरी जगह रहते हैं. चुनाव में वे वोट नहीं कर पाते. लेकिन आपको बता दें, चुनाव क्षेत्र में नहीं हैं तो आप दूसरे चुनाव क्षेत्र में वोट दे सकते हैं. बस आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाना होगा.
तस्वीरों में देखें प्रियंका गांधी की गंगा जमुनी तहजीब यात्रा, संगम पर पूजा अर्चना से की शुरुआत
इन स्टेप्स के जरिए ऐसे बदलें अपना चुनाव क्षेत्र
1. सबसे पहले आपको www.nvsp.in पर जाना होगा. अगर आप नए वोटर हैं या फिर चुनाव क्षेत्र बदलना चाहते हैं तो आपको Form 6 पर क्लिक करना होगा. तीन भाषाओं (हिंदी, अग्रेजी और मलयालम) में आप फॉर्म फिल कर सकते हैं.
2. भाषा का चुनाव करने के बाद आप जिस राज्य में हैं और आपके आस पास कौन सा विधानसभा/संसदीय क्षेत्र लगता है. इसके बारे में जानकारी देनी होगी.
3. चुनाव क्षेत्र शिफ्ट करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
4. जिसके बाद आपको अपना नाम और सरनेम. फिर माता, पिता, पति, पत्नी, गुरु या अन्य का नाम और सरनेम देना होगा. जिनका वोटर आईडी कार्ड हो.
5. फिर डेट ऑफ बर्थ और जेंडर फिल करना होगा.
6. जिसके बाद फिलहाल आप जहां रह रहे हैं वहां का पूरा पता देना होगा. जिसके बाद आपको अपना परमानेंट एड्रेस देना होगा.
7. ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना होगा.
8. जिसके बाद आपको फोटो, आयु प्रमाण और पता प्रमाण की फोटो अपलोड करनी होगी.
9. डिक्लेयरेशन में आपको बर्थ प्लेस की जानकारी देनी होगी. आखिर में कैप्चा में जो नंबर्स आएंगे वो लिखकर सबमिट करना होगा.
10. सबमिट का बटन दबाने के बाद ही दिए हुए ईमेल पर मेल आ जाएगा. जहां से आप वोटर आईडी कार्ड का ऐप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं. कुछ दिनों में ही आपका नया वोटर आईडी कार्ड आपके हाथ में होगा.
अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी आप आप सरकार द्वारा जारी अधिकतर फोटो पहचानपत्रों की मदद से मतदान कर सकते हैं. बस आपके पास पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा संचालित कंपनियों के कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचानपत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैन (PAN) कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत भारत के रजिस्ट्रार जनरल (RGI) द्वारा जारी किया गया स्मार्टकार्ड, मनरेगा (MNREGA) जॉब कार्ड, तस्वीर के साथ पेंशन दस्तावेज़, चुनाव मशीनरी द्वारा जारी की गई प्रमाणित फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, सांसदों या विधायकों को जारी किए गए आधिकारिक पहचानपत्र, आधार कार्ड में से कोई एक चीज होनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं