विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

बसपा, सपा और रालोद गठबंधन की लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए पहली संयुक्त रैली की शुरुआत रविवार को सहारनपुर के देवबंद से की. देवबन्द की यह रैली जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गई है.' यह पहली बार हुआ कि गठबंधन की तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता एक ही मंच पर मौजूद थे. इस रैली में मायावती (Mayawati), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), अजित सिंह (Ajit Singh) और जयंत चौधरी ने भाषण दिया. इस दौरान मायावती और अखिलेश यादव ने भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा. वहीं पीएम मोदी आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम की पहली रैली पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में होगी, इसके बाद त्रिपुरा के उदयपुर और मणिपुर के इंफाल में रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने प्रचार अभियान की औपचारिक रूप से शुरुआत करेगी. इस अभियान के तहत पार्टी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया माध्यमों पर दिए जाने वाले पार्टी के प्रचार अभियान का ब्यौरा पेश करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली प्रचार अभियान की समिति ने प्रचार अभियान का पूरा ब्यौरा तैयार किया है. 

Lok Sabha Election Live Updates :

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आयकर विभाग अपना काम कर रहा है, यह उनका संवैधानिक अधिकार है. सीआरपीएफ के जवान ड्यूटी पर थे, उन्‍हें रोका गया. मध्‍य प्रदेश पुलिस की सीआरपीएफ के साथ झड़प हुई. जो ममता जी ने बंगाल में किया, वही गेम मध्‍य प्रदेश में भी खेला गया. यह भ्रष्‍टों को बचाने की एक कोशिश है.'

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बोले यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 2014 में शून्‍य पर थी, इस बार फिर शून्‍य पर जाएगी. समाजवादी पार्टी (सपा) पिछली बार 5 सीट हेराफेरी के कारण जीत गई थी, इस बार वो भी जीतने के लिए उसे संकट उठाना पड़ेगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इम्फाल में रैली में कहा, 'कांग्रेस दुनियाभर में पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा के प्रसार में मदद कर रही है'
मणिुपर के इंफाल में बोले पीएम मोदी, 'कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो कहते हैं देश में दो पीएम होने चाहिए, एक दिल्‍ली में और एक जम्‍मू कश्‍मीर में. यहां तक कि कांग्रेस का जो 'ढकोसला पत्र' है वो भारत का कम, पाकिस्‍तान का भोपू ज्‍यादा लगता है.'

5 वर्षों के दौरान जो कुछ भी मैं कर पाया हूं, उसका श्रेय आप सभी को जाता है. अगर आप सभी ने मेरा साथ ना दिया होता, तो देश के लिए कड़े और बड़े फैसले लेने की हिम्मत मैं भी नहीं कर पाता : मणिपुर में बोले पीएम मोदी
राहुल गांधी ने अभी तक प्रधानमंत्री पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है, राजग के नेता के रूप में मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे : अमित शाह ने ओडिशा रैली में कहा.
दिल्‍ली : कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना प्रचार अभियान लॉन्‍च किया.

लोकसभा चुनाव 2019 : रॉबर्ट वाड्रा द्वारा कांग्रेस के लिए प्रचार किए जाने की बात पर बोले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, 'मुझे नहीं पता कि यह कांग्रेस के चुनाव अभियान के लिए फायदेमंद होगा या बीजेपी के लिए.'

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 'विपक्ष बंटा हुआ है, वे कई राज्यों में एक दूसरे से लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हाशिये पर है. रुझान स्पष्ट रूप से भाजपा के पक्ष में, हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.'
रॉबर्ट वाड्रा ने यह पूछे जाने पर कि क्‍या वो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, उन्‍होंने कहा - नामांकन दाखिल होने के बाद पूरे देश में प्रचार करूंगा.

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'राहुल जी, 15 साल का हिसाब अमेठी भी मांगेगी, और जब जाओगे केरल जिस सीट से लड़ोगे, वो भी पूछेंगे, अमेठी में क्‍या कर के आए हो? अमेठी के हिसाब में कुछ किया होगा तो वायनाड वाले भी जिताएंगे वरना वो भी धक्‍का मार के कह देंगे, जाओ उसी अमेठी जहां से आए हो.'

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में कहा, 'हमारे घर में, हमारे पड़ोस में एक नया जन्‍मा बालक है. अगर कोई कह दे इस बालक का नाम रखना है. दो नामों में से कौन सा रखोगे, नरेंद्र मोदी रखोगे या राहुल गांधी रखोगे? क्‍या रखोगे? नरेंद्र मोदी.'

मोदी ने त्रिपुरा में कहा, कांग्रेस और वाम मोदी को बाहर करने के लिए काम कर रही है, चाहे इसके लिए उन्हें पाकिस्तान के हित का समर्थन ही क्यों ना करना पड़े.
तृणमूल त्रिपुरा में अपनी जगह बनाने की भरसक कोशिश कर रही है, लेकिन लोगों ने ऐसा होने नहीं दिया. उन्होंने वाम मोर्चे का अत्याचार सहा है, अब वे भाजपा के आने का धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे हैं : पीएम मोदी
इस बार कह रहे हैं कि चौकीदार बन कर आए हैं. इस बार सभी गरीब सभी किसान इन चौकीदारों का चौकी छीनने का काम करेंगे. हमें ठगबंधन बोलते हैं. शराब बोलने वाले लोग सत्ता के नशे में चूर हैं. ये नया प्रधानमंत्री बनाने का गठबंधन है.- अखिलेश यादव
हमने देखा कि टीवी पर पैर धोए जा रहे थे. वहीं पीछे से दलित भाईयों की नौकरियां जाती रहीं. जीएसटी से छोटे कारोबारियों कोई लाभ नहीं- अखिलेश यादव
नवरात्र को व्रत चल रहे हैं मैं मंच से झूठ नहीं बोलता. मैं बीजेपी से कहता हूं कि आप भी नवरात्र में झूंठ न बोलें.- अखिलेश यादव
जो कांग्रेस है वही बीजेपी है जो बीजेपी है वही कांग्रेस है. कांग्रेस परिवर्तन नहीं चाहती वो अपनी पार्टी बनाना चाहती है. आपको देखना होगा कि कौन परिवर्तन लाएगा- अखिलेश यादव
हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं है. हमारे जवान मर रहे हैं. बीजेपी की ज़िम्मेदारी है. ये महापरिवर्तन का चुनाव है. ये दूरियों को मिटाने का चुनाव है.- अखिलेश यादव
भाजपा ने देश को बांटने का काम किया. यह नफरतों को मिटाने का चुनाव है.- अखिलेश यादव
मोदी के साथ-साथ योगी को भगाना होगा : मायावती
सहारनपुर में हमने मुस्लिम समुदाय से टिकट दिया था तो कांग्रेस ने भी मुस्लिम नेता को ही टिकट दे दिया है. लेकिन अपना वोट बांटना नहीं है : मायावती
मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर मंडल में मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादा हैं मेरा मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि बीजेपी का टक्कर कांग्रेस नहीं दे सकती है यह काम सिर्फ महागठबंधन ही कर सकता है. 
हमारी सरकार केंद्र में आई तो हम गरीबों को नौकरी देने का काम करेंगे : मायावती
गरीबी हटाओ का नारा इनकी दादी इंदिरा गांधी ने भी किया था : मायावती
बीजेपी ने अच्छे दिन के वादे पूर्व की कांग्रेस सरकारों की तरह खोखले ही साबित हुए हैं : मायावती
बीजेपी ने अच्छे दिन के वादे पूर्व की कांग्रेस सरकारों की तरह खोखले ही साबित हुए हैं : मायावती
बीजेपी-कांग्रेस जीत के लिए हथकंडे अपनाएंगी : मायावती
ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं हुई तो हमारी जीत होगी : मायावती
विपक्षी पार्टियां माहौल बनाने के लिए मीडिया और सर्वे का इस्तेमाल करेंगे, इनके बहकावे में नहीं आना है : मायावती
चौकीदारी का नाटक अब नहीं चलने वाला है : मायावती 
कांग्रेस के राज में भी कोई काम नहीं हुआ है. इन पार्टियों को कई बार आजमाया जा चुका है : मायावती 
बीजेपी राज में पिछड़ों पर अत्याचार बढ़ा है. मायावती
गन्ना किसानों को पैसा न देने वाले लोगों को हमारी सरकार ने जेल भेज दिया था : मायावती
बीजेपी के वादे आज तक अधूरे रहे हैं : मायावती 
गलत नीतियों की वजह से कांग्रेस हारी थी : मायावती
सहारनपुर में महागठबंधन की रैली में बोली मायावती, भीड़ देखकर पीएम मोदी पगला जाएंगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े लोगों के दिल्ली और मध्य प्रदेश स्थित 50 ठिकानों पर रविवार सुबह आयकर विभाग की छापेमारी को कांग्रेस ने राजनीतिक बदला बताया है.
भारतीय जनता पार्टी आसन्न लोकसभा चुनाव के लिये अपने संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा एवं महिला सशक्तिकरण पर खास जोर देगी. किसानों के कल्याण के संदर्भ में भाजपा को लोगों से बड़ी संख्या में सुझाव प्राप्त हुए हैं जिनमें किसानों के लिये 'मासिक पेंशन योजना'शुरू करने का सुझाव भी शामिल है .
शेयर बाजारों में इस सप्ताह कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों की वजह से उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता हैय विशेषज्ञों का कहना है कि आम चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान इसी सप्ताह होना है जिससे निवेशक बाजार से 'बाहर' रह सकते हैं.
लोकसभा चुनाव में भले ही राष्ट्रीय सुरक्षा और भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दे हों लेकिन जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय पार्टियों के लिए भारतीय संविधान के तहत राज्य को दिए गए विशेष दर्जे की रक्षा मुख्य चुनावी मुद्दा है.
कांग्रेस के बिजनौर प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में सार्वजनिक इमारतों पर पर्चे एवं पोस्टर लगाने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मीरानपुर से चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टियों के गठबंधन के बाद पहली बार मंगलवार को महाराष्ट्र में एक रैली में मंच साझा करेंगे.
महाराष्ट्र में लोकसभा के पहले चरण के मतदान में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना और विपक्षी कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। इस चरण में सात सीटों पर चुनाव हो रहे हैं
बंगाल में गुंडो को खुला छोड़, दीदी ने मानुष की उम्मीदें तोड़ दीं : बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी
भारत में जल्द ही फोन कॉल नि:शुल्क हो जाएंगी और इंटरनेट शुल्क दुनिया में सबसे कम हो जाएगा : बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी
ममता ने ईसी के खिलाफ जिस तरह गुस्सा दिखाया, उससे पता चलता है कि वह कितनी घबराई हुई हैं। दीदी तेजी से राजनीतिक आधार खो रही हैं : बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में कहा: आज की रैली के लिए सीमित जगह वाला परिसर मुहैया कराया गया ताकि अधिक लोग इसमें शामिल नहीं हो सकें.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सबसे बड़े वादे 'न्याय' के बारे में व्यापक स्तर पर जानकारी जन-जन तक पहुंचने के लिए पार्टी की युवा इकाई ने घर-घर पर्चे बांटने और नुक्कड़ सभाओं की शुरुआत की है.
उच्चतम न्यायालय में सभी पंजीकृत और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूचना के अधिकार कानून के तहत ''सार्वजनिक प्राधिकरण'' घोषित करने के निर्देश देने की मांग वाली एक याचिका दायर की गई है.
लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच हुए गठबंधन के तहत 25 साल बाद पहली बार दोनों दलों की संयुक्त जनसभा रविवार को होने जा रही है.
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर चुनाव आयोग को पत्र लिखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मजाक उड़ाया और दावा किया कि कई और तबादले जल्द होने वाले हैं.
पीएम मोदी तीन रैलियों को करेंगे संबोधित

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com