विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2019

लखनऊ से अपने खिलाफ पूनम सिन्हा के चुनाव लड़ने की खबरों पर राजनाथ सिंह ने कही यह बात

पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) के लखनऊ से खुद के खिलाफ चुनाव लड़ने की खबरों पर जब राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'हां किसी को तो चुनाव लड़ना चाहिए, यही लोकतंत्र की सुंदरता है.

लखनऊ से अपने खिलाफ पूनम सिन्हा के चुनाव लड़ने की खबरों पर राजनाथ सिंह ने कही यह बात
राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से भरा पर्चा.
नई दिल्ली:

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की पत्नी पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हो गईं हैं. पूनम सिन्हा लखनऊ से राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. लखनऊ से खुद के खिलाफ पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) के चुनाव लड़ने की खबरों पर जब राजनाथ सिंह (Rajnath Singh News) के सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'हां किसी को तो चुनाव लड़ना चाहिए, यही लोकतंत्र की सुंदरता है. हम पूरी गरिमा के साथ चुनाव लड़ेंगे, तहज़ीब जो लखनऊ की बहुत बड़ी धरोहर है, उसको भी हम कायम रखेंगे. उन्होंने कहा कि मैं यहां प्रत्याशी हूं. मुझे कुछ ज्यादा बोलने की कोई जरूरत नहीं  हैं. आप सही सभी से परिचित हूं और आगे भी आप सब की शुभकामनाएं रहेंगी. एक बार फिर मैं आप सब का प्रतिनिधित्व करूंगा. बता दें कि राजनाथ सिंह ने आज ही लखनऊ सीट से अपना पर्चा भरा है.

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर बताया था कि पूनम सिन्हा डिंपल यादव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गईं हैं. लखनऊ सीट पर मतदान छह मई को होगा. लखनऊ से सपा प्रत्याशी बनाये जाने के बारे में जब सवाल किया गया तो पूनम ने सीधा जवाब ना देते हुए कहा कि वह इस बारे में कल बताएंगी. यह पूछे जाने पर कि वह राजनाथ के खिलाफ चुनाव लडेंगी, पूनम ने कहा, ''कोई बात नहीं, अच्छी तरह से लड़ेंगे.'' 

उधर, सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि पूनम सिन्हा जी (शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी) एसपी-बीएसपी-RLD गठबंधन से लखनऊ की प्रत्याशी होंगी. वे अपना नामांकन 18 अप्रैल को दाखिल करेंगी. हम कांग्रेस से अपील करते हैं कि वे इस सीट से अपना प्रत्याशी न उतारें, ताकी हम इस सीट पर बीजेपी को मात दे सकें.

सपा के एक नेता ने कहा, 'लखनऊ में 3.5 लाख मुस्लिम वोटरों के अलावा, चार लाख कायस्थ मतदाता हैं और 1.3 लाख सिंधी मतदाता हैं. यह पूनम सिन्हा की उम्मीदवारी को बड़ी ताकत प्रदान करेगा.' पूनम सिन्हा सिंधी हैं और उनके पति शत्रुघ्न सिन्हा कायस्थ हैं. राजनाथ सिंह ने 2014 में लखनऊ सीट से कुल 55.7 प्रतिशत मत हासिल किए थे. उधर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ से पर्चा भर दिया है.

VIDEO: राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से भरा पर्चा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
लखनऊ से अपने खिलाफ पूनम सिन्हा के चुनाव लड़ने की खबरों पर राजनाथ सिंह ने कही यह बात
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com