कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस बार यूपी की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी ने रविवार को इसका औपचारिक ऐलान किया कि राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. वामपंथ का मजबूत गढ़ कहे जाने वाले केरल में वायनाड सीट कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ है और उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी की सीट यहां सुरक्षित है. हालांकि, केरल के वायनाड से राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर कभी कांग्रेस की सहयोगी रह चुकी लेफ्ट पार्टी सीपीआई नाराज हो गई है. बीजेपी से पहले ही सीपीआई ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
सीपीआई(एम) के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि वायनाड से राहुल गांधी को मैदान में उतारने का कांग्रेस का निर्णय यह दिखाता है कि केरल में अब वाम दलों के खिलाफ लड़ना ही उनकी प्राथमिकता है. यह भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के खिलाफ है, क्योंकि केरल में सिर्फ एलडीएफ ही है, जो भाजपा से लड़ने वाली मुख्य ताकत है.
Prakash Karat, CPI(M) ex-General Secy: To pick a candidate like Rahul Gandhi against Left means that Congress is going to target the Left in Kerala. This is something which we will strongly oppose & in this election we will work to ensure the defeat of Rahul Gandhi in Wayanad. pic.twitter.com/uIjLgDhxF4
— ANI (@ANI) March 31, 2019
प्रकाश करात ने आगे कहा कि लेफ्ट के खिलाफ राहुल गांधी जैसे उम्मीदवार को चुनने का मतलब है कि कांग्रेस केरल में वामपंथियों को निशाना बनाने जा रही है. यह ऐसी चीज है जिसका हम पुरजोर विरोध करेंगे और इस चुनाव में हम वायनाड में राहुल गांधी की हार सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे.
वायनाड से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी को लेकर केरल के सीएम पी विजयन ने कहा कि वह (केरल में) 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक में लड़ रहे हैं और उन्हें किसी भी अलग रूप में देखने की आवश्यकता नहीं है. हम उनसे लड़ेंगे. उन्हें उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए जहां भाजपा चुनाव लड़ रही है, यह वामपंथ के खिलाफ लड़ाई के अलावा और कुछ नहीं है.
बता दें कि रविवार की सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटोनी ने कहा कि ये बेहद खुशी की बात है. पिछले कई हफ्ते से मांग उठ रही थी कि राहुल गांधी दक्षिण भारत से भी चुनाव लड़ें. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक से मांग आ रही थी. इस पर विचार विमर्श के बाद तय हुआ है कि राहुल (Rahul Gandhi) वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अमेठी से राहुल का रिश्ता बेजोड़ है. सिर्फ प्रतिनिधि के तौर पर उनका अमेठी से रिश्ता नहीं है.
वीडियो- 'आप' का हाथ थाममेगी कांग्रेस?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं