प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को पटना में जनसभा होगी. इससे पहले विपक्ष अभी से पुराने विडियो जारी कर रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो जारी करके पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को निशाना बनाया है.
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की बिहार में शुरुआत करेंगे. करीब दस वर्षों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के मंच पर साथ में होंगे. पिछली बार 2009 के लोकसभा चुनाव में लुधियाना में दोनों नेता एक साथ मंच पर थे.
इस बीच विपक्ष के बेटा तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर वीडियो जारी किया है.
पटना में 3 मार्च को ‘संकल्प सह घात' रैली में नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी एक दूसरे के प्रति मन, दिल व दिमाग में व्याप्त घृणा, अविश्वास, अवसरवादिता, ज़ुल्मों और जुमलो के आशीर्वचन बिहार की जागरूक जनता के समक्ष परोसेंगे। Video में देखें दोनों के एकदूसरे के प्रति क्या विचार है? pic.twitter.com/Du9r0QuUYI
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 1, 2019
तेजस्वी ने कहा है कि पटना में 3 मार्च को ‘संकल्प सह घात' रैली में नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी एक दूसरे के प्रति मन, दिल व दिमाग में व्याप्त घृणा, अविश्वास, अवसरवादिता, ज़ुल्मों और जुमलों के आशीर्वचन बिहार की जागरूक जनता के समक्ष परोसेंगे.
VIDEO : कीर्ति आजाद ने कहा, पीएम मोदी के सारे वादे जमुले बनकर रह गए
बिहार के एनडीए नेताओं का दावा है कि रविवार की रैली में अब तक पटना के गांधी मैदान में हुईं राजनीतिक रैलियों की तुलना में सबसे बड़ी होगी. इस बार सबसे ज्यादा लोग आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं