विज्ञापन
This Article is From May 15, 2019

चुनाव 2019: मणिशंकर अय्यर ने 'नीच' वाली टिप्पणी को ठहराया सही तो PM मोदी बोले- ये गालियां मेरे लिए गिफ्ट, मैं नहीं जनता देगी जवाब

Election 2019: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इस बार अय्यर ने एक लेख के जरिए पीएम के खिलाफ की गई पुरानी टिप्पणी को सही ठहराया है.

चुनाव 2019: मणिशंकर अय्यर ने 'नीच' वाली टिप्पणी को ठहराया सही तो PM मोदी बोले- ये गालियां मेरे लिए गिफ्ट, मैं नहीं जनता देगी जवाब
Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.(फाइल तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अय्यर ने एक लेख के जरिए पीएम के खिलाफ की गई पुरानी टिप्पणी को सही ठहराया
पीएम मोदी ने कहा- ये गालियां मेरे लिए गिफ्ट, मैं नहीं जनता देगी जवाब
कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी की निंदा की
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इस बार अय्यर ने एक लेख के जरिए पीएम के खिलाफ की गई पुरानी टिप्पणी को सही ठहराया है. अय्यर ने 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के समय पीएम मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' कहा था. वहीं अब उन्होंने पीएम मोदी को अब तक का सबसे बदजुबान पीएम कहा है. पीएम मोदी (Narendra Modi) ने एक रैली में अय्यर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि ऐसी गालियां उनके लिए उपहार हैं और जनता चुनावों में बीजेपी को जिताकर इन गालियों का जवाब जरूर देगी. गौरतलब है कि 2017 में गुजरात चुनावों में कांग्रेस हार गई थी. अय्यर ने अपने लेख में कहा, 'याद है 2017 में मैंने पीएम मोदी को क्या कहा था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी? देश की जनता किसी भी सूरत में 23 मई को मोदी को सत्ता से हटा देगी. अब तक के सबसे ज्यादा ऊटपटांग बयान देने वाले पीएम की यह माकूल विदाई होगी.' बता दें कि 2017 में अय्यर के दिए बयान के बाद सियासी हंगामा हो गया था और कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर दिया था. हालांकि बाद में उनके निलंबन को वापस ले लिया गया था. 

ये भी पढ़ें: BJP छोड़ने के मेरे फैसले की वजह से आडवाणी जी के आंखों में आंसू थे, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं रोका : शत्रुघ्न सिन्हा

अय्यर की इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अय्यर की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा, 'उचित मंच पर इस विषय को रखा जाएगा और उचित कदम उठाया जाएगा.' सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर भी राजनीतिक संवाद का स्तर गिराया है. उन्होंने कहा, 'हम मणिशंकर अय्यर सहित उन सभी की निंदा करते हैं जो अपने शब्दों की मर्यादा भूल गए. ऐसा लगता है कि कुछ लोग सुर्खियों में रहने के लिए ऐसा करते हैं. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे हम दण्डित करते हैं. ऐसी भाषा कांग्रेस की परंपरा नहीं है.' उन्होंने आरोप लगाया कि सच तो यह है कि पीएम मोदी ने अपने शब्दों, आक्रोश, अनियंत्रित गुस्से और विपक्षी नेताओं से बदला लेने की उनकी चाह के जरिए प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम की है.'

वहीं पीएम मोदी ने अय्यर और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'कल उन्होंने (अय्यर ने) फिर वही बात कही है जो पहले भी कही थी. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें निलंबित करने का ड्रामा किया था और बाद में उन्हें पार्टी में फिर से ले आए थे. लेकिन कांग्रेस ने उनकी कही बातों को गलत नहीं माना और यह उसी का नतीजा है.' पीएम मोदी ने कहा, 'वह एक बार फिर कह रहे हैं और जोर देकर कह रहे हैं कि मेरे खिलाफ अभद्र शब्दों के प्रयोग में कुछ भी गलत नहीं है. नामदार और उनके परिवार और उनके लोगों ने अहंकार के साथ इस देश पर वर्षों तक शासन किया...मैं ऐसी गालियों को उपहार की तरह लेता हूं. मोदी को इन गालियों पर जवाब देने की जरूरत नहीं है, भाजपा को चुनकर जनता हर एक गाली का जवाब देगी.'

ये भी पढ़ें: PM की रैली के पास 'इंजीनियरिंग और लॉ ग्रेजुएट' बेच रहे थे 'मोदी पकौड़े', उठाकर ले गई पुलिस, देखें VIDEO

अय्यर की ताजा टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मणिशंकर अय्यर ने जो कहा है वह एक वेबसाइट पर लेख में कहा है, उस पर कांग्रेस का क्या कहना है?' चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भाषा की मर्यादा के उल्लंघन पर एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि यह रूकना चाहिए, इसे रोका जाना चाहिए क्योंकि किसी भी जिम्मेदार नेता को इस प्रकार की बातें नहीं करनी चाहिए. (इनपुट: भाषा) 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com